एल्गो ट्रेडिंग क्या है? ALGO Trading कैसे की जाती है 2023

एल्गो ट्रेडिंग क्या है? ALGO Trading कैसे की जाती है 2023

नमस्कार दोस्तों, स्वागत है आपका एक और नए पोस्ट में आजके इस पोस्ट में हम एल्गो ट्रेडिंग क्या है? और ALGO Trading कैसे की जाती है इस बारे में जानकारी देने वाले है। आजकल बहुत से ट्रेडर एल्गो ट्रेडिंग का सहारा लेकर ट्रेडिंग करते है अगर आपको एल्गो ट्रेडिंग क्या है यह पता नहीं तो आप सही जगह पर आए है। आजतक आपने बहुत से ट्रेडिंग के बारे में सुना होगा पर आजकल एल्गो ट्रेडिंग मार्केट में आया है।

आजके समय में ज्यादातर लोग मेनुअल ट्रेडिंग ही करते है, बहुत बड़े ट्रेडर ही एल्गो ट्रेडिंग का इस्तेमाल अपने ट्रेडिंग सेटअप के लिए करते है। आजके समय में एल्गो ट्रेडिंग ने काफी हद तक ट्रेडर का काम आसान किया है।

दोस्तों इस पोस्ट में हम एल्गो ट्रेडिंग के बारे में विस्तार से जानेगे की एल्गो ट्रेडिंग के फायदे और नुकसान क्या है? और एल्गो ट्रेडिंग कौन कर सकता है? तो इस पोस्ट को पूरा पढ़िए जिससे आपके हर एक सवाल का जवाब मिल सके। तो चलिए शुरू करते है और जानते ही की एल्गो ट्रेडिंग क्या है?एल्गो ट्रेडिंग क्या है? ALGO Trading कैसे की जाती है 2023

एल्गो ट्रेडिंग क्या है?

ऊपर हमने एल्गो ट्रेडिंग क्या है? यह तो समज लिया अब हम एल्गो ट्रेडिंग कैसे काम करती है इसे समझेंगे। एल्गो ट्रेडिंग में इसके फॉर्मूले लिखे जाते है और ट्रेड हमारी जगह कंप्यूटर करता है। इसमें आप कंप्यूटर को खास तरह का आदेश देते है जैसे की किसी खास लेवल के ऊपर खरीदना है और किसी लेवल के निचे बेचना है या किसी तरह की स्ट्रेटर्जी फॉलो करनी है। जिस प्रकार आप खुद स्ट्रेटर्जी देखकर ट्रेड करते है वैसे ही वह कम्प्यूटर के अंदर आप एक फार्मूला लिख देते है उस फार्मूला को एल्गो कहते है इसी ट्रेडिंग को “एल्गो ट्रेडिंग” कहा जाता है।

यहा कंप्यूटर आपके फॉर्मूले को आदेश मानकर उसी हिसाब से ट्रेड करता है। इसमें आपको सिर्फ यह बताना होता है की इस लेवल के निचे इतनी क्वांटिटी खरीदो या बेचो तो वह उतनी क्वांटिटी लेता है।

इसमें आप किसी लेवल को अपना स्टॉप लॉस कहते है तो वह स्टॉप लॉस का पालन करता है, इसमें आप जो चाहते है वह इसे एक फॉर्मूले के रूप में लिखते है और कंप्यूटर में डालते है तो कंप्यूटर उसी जगह ट्रेड करता है।

और पढ़े – 2024 में बढ़ने वाले टॉप 5 सेक्टर

और पढ़े – Technical Analysis क्या है 

ALGO Trading कैसे काम करती है?

इस ट्रेडिंग आपने कंप्यूटर को फार्मूला के जरिये कोई ट्रेड दिया की 100 क्वांटिटी खरीदनी है किसी शेयर में जिसका 50-डे मूविंग एवरेज, 200-डे मूविंग एवरेज को पार कर दे तो जैसे ही आपका शेयर 200-डे मूविंग एवरेज के ऊपर जाता है आपका ट्रेड लिया जाता है।

अगर दूसरी कंडीशन में आप कंप्यूटर को आदेश देते है की मुझे 100 क्वांटिटी बेचनी है जब कोई शेयर अपने 50-डे मूविंग एवरेज, 200-डे मूविंग एवरेज के निचे ट्रेड कर रहा हो तो आपका एल्गो ट्रेडिंग सेटअप उसी क्वांटिटी को उस फॉर्मूले के हिसाब से उसे बेच देता है।

एल्गो ट्रेडिंग एक ऑटोमेटेड ट्रेडिंग सेटअप है, जिस तरह से हम उसे प्रोग्राम करते है उसी प्रकार से कंप्यूटर उस तरह से ट्रेड लेता है और एग्जिट करता है।

ALGO Trading करने के लिए बेस्ट ऍप

इंडिया में कही तरह के एल्गो ट्रेडिंग ऍप है जहा से आप एल्गो ट्रेडिंग शुरू कर सकते है इसमें से कुछ ऍप हमने निचे बताए है जैसे की, स्ट्रीक एल्गो ट्रेडिंग ऍप, ओडिन एल्गो ट्रेडिंग ऍप, एल्गोनोमिक्स एल्गो ट्रेडिंग ऍप ।

स्ट्रीक एल्गो ट्रेडिंग ऍप

भारत के टॉप एल्गो ट्रेडिंग ऍप में स्ट्रीक एल्गो ट्रेडिंग ऍप का नाम आता है यह एप्प काफी अच्छा और यूजर फ्रेंडली है। यह एप्प शरुआती और एडवांस एल्गो ट्रेडिंग करने वालो के लिए अच्छा ऑप्शन है इसे कोई भी यूज़ कर सकता है।एल्गो ट्रेडिंग क्या है? ALGO Trading कैसे की जाती है 2023

स्ट्रीक एल्गो ट्रेडिंग एप्प के फायदे

  • इस एप्प में हमे सात दिन तक का फ्री ट्रायल मिलता है।
  • इसमें कोडिंग या प्रोग्रामिंग के नॉलेज की जरुरत नहीं चाहिए।
  • इसमें रिस्क मैनजमेंट का कंट्रोल मिलता है।
  • इसका मोबाइल ऍप भी उपलब्ध है।

ओमनिसिस नेस्ट एल्गो ट्रेडिंग एप्प

यह ट्रेडिंग ऍप आजकल एल्गो ट्रेडिंग के लिए बहुत ही लोकप्रिय माना जाता है, यह एप्प इंडिया के टॉप 5 एल्गो ट्रेडिंग एप्प में शामिल है। इस एप्प में आप इक्विटी, कमोडिटी और करेंसी के ट्रेड कर सकते है।

ओमनिसिस नेस्ट एल्गो ट्रेडिंग एप्प के फायदे

  • इस ऍप में आप इक्विटी, कमोडिटी और करेंसी में एल्गो ट्रेडिंग कर सकते है।
  • इसमें आपको फ़ास्ट अलर्ट और सूचनाएं मिलती है।
  • इस ऍप में मल्टीपल शॉर्टकर्ट भी मिलते है।

इन एप्प के अलावा भी कही सारे एप्प है जो आजकल मार्केट में है जिससे आप एल्गो ट्रेडिंग कर सकते है। जैसे की, ब्लिट्ज ट्रेडर और एल्गोनोमिक्स एल्गो ट्रेडिंग ऍप आदि।

एल्गो ट्रेडिंग की विशेषता

  • एल्गो ट्रेडिंग एक कंप्यूटर प्रोग्राम पर आधारित होता है जो ट्रेड लगाने के लिए लिखित आदेश का पालन करता है।
  • एल्गो ट्रेडिंग में आपका कंप्यूटर ही आपके लिए ट्रेड लेता है और बेचता है।
  • आजकल जितनी भी ट्रेडिंग होती है उसकी 1/3 ट्रेडिंग सिर्फ और सिर्फ एल्गो ट्रेडिंग से की जाती है।
  • यह प्रोग्राम एक साथ कई बाजारों में ट्रेड के अवसरों को स्कैन कर सकता है।
  • एल्गो ट्रेडिंग में कंप्यूटर के पास कोई इमोशन नहीं होते।
  • यह पूरा कंप्यूटर बेस प्रोसेस होता है तो इसकी एक्यूरेसी भी बहुत अच्छी है।

इन्ही सब विशेषता के कारण आजकल एल्गो ट्रेडिंग बहुत ही फेमस है, जिसका कई सारे ट्रेडर फायदा उठा सकते है।

Whatsapp Group 👉  अभी जुड़े
 Telegram Group 👉  अभी जुड़े

एल्गो ट्रेडिंग के फायदे

एल्गो ट्रेडिंग के कई सारे फायदे है तो चलिए देखते है की एल्गो ट्रेडिंग के फायदे कोनसे है

  • एल्गो ट्रेडिंग करने का सबसे बड़ा फायदा यह है की इसमें इमोशनलेस ट्रेडिंग होती है, इसमें कंप्यूटर को नहीं पता होता की मार्केट कहा जा रहा है? उसको ग्रीड और फियर नहीं है और हम लालच के कारण ट्रेड लेते है और डर के कारण बेच देते है।
  • कंप्यूटर के अंदर कोई लालच नहीं है और ना ही डर, इसलिए वह आपके बाइंग प्राइस, टारगेट और स्टॉपलॉस तक नहीं पहुंचेगा तब तक वह ना तो खरीदेगा और ना ही बेचेगा।
  • इसलिए मैन्युअल ट्रेडिंग में इमोशन के कारण जो नुकसान होता है वह यहा नहीं होता।
  • एल्गो ट्रेडिंग में कंप्यूटर प्रोग्राम के हिसाब से परफेक्ट ट्रेड लेता है और बेचता है।
  • इस में आप हाई फ्रीक्वेंसी ट्रेडिंग कर सकते है यानि, आप एक मिनिट में, दस मिनिट में जितने चाहे ट्रेड ले सकते है।
  • जो लोग ज्यादा क्वांटिटी में ट्रेड करते है उनके लिए एल्गो ट्रेडिंग बहुत ही अच्छी है।

एल्गो ट्रेडिंग के नुकसान

जिस प्रकर एल्गो ट्रेडिंग के फायदे ही वैसे ही इसके कुछ नुक़सान भी है तो हम इसके नुकसान की है इसे जानते है।

  • इसमें हमे हाई एन्ड प्रोग्राम लिखना पड़ता है।
  • एल्गो ट्रेडिंग के लिए NSE परमिशन की जरुरत होती है तो आपको किसी परमिशन वाले ब्रोकर के साथ ही काम करना होता है।
  • यह साइड वेज़ मार्केट में अच्छा ट्रैड लेने में मदद नहीं करता।
  • इस में साइड वेज़ मार्केट में ज्यादा स्टॉप लॉस हिट होते है, जिसकी वजह से नुकसान भी हो सकता है।
  • इसमें बार बार स्टॉपलॉस हिट होने के कारन आपका अगला प्रॉफिट भी लॉस में बदल सकता है।
  • एल्गो ट्रेडिंग के लिए आपके कंप्यूटर बहुत अच्छे और हाई क्वालिटी के होने चाहिए। आपका इंटरनेट कनेक्शन अच्छा होना चाहिए।
  • एल्गो ट्रेडिंग सिस्टम बहुत खर्चा आता है।एल्गो ट्रेडिंग क्या है? ALGO Trading कैसे की जाती है 2023

निष्कर्ष

दोस्तों मुझे उम्मीद है की आपको हमारी यह पोस्ट एल्गो ट्रेडिंग क्या है पसंद आई होगी। इस पोस्ट से आपको एल्गो ट्रेडिंग के बारे में बहुत कुछ जानने को मिलेगा। आपको इसमें ALGO Trading कैसे की जाती है और एल्गो ट्रेडिंग के फायदे और नुकसान क्या है इसके बारे में पता चला होगा। अगर आपको हमरी यह पोस्ट ALGO Trading कैसे की जाती है अच्छी लगी तो आप इसे अपने दोस्तोंके साथ जरूर शेयर करे। और कोई भी डाउट है तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते है।

FAQ

Q) क्या एल्गो ट्रेडिंग फायदेमंद हो सकती है?

Ans- हा, एल्गो ट्रेडिंग फायदेमंद हो सकती है, इसके लिए आपको अपने स्ट्रेटर्जी के अनुसार ही कंप्यूटर में फार्मूला सेट करना होगा। इसमें कंप्यूटर आपके फार्मूला के जरिये दिए गए सुचना का पालन करता है, जैसे आप उसे आदेश देंगे वैसे ही वो काम करता है।

Q) क्या एल्गो ट्रेडिंग सिर्फ प्रोफेशनल ट्रेडर्स के लिए ही है?

Ans- नहीं, एल्गो ट्रेडिंग सिर्फ प्रोफेशनल ट्रेडर्स के लिए नहीं है। इसका उपयोग बाजार में शरुआती और एडवांस लोग दोनोही एल्गो ट्रेडिंग को यूज़ कर सकते है।

Q) एल्गो ट्रेडिंग को शुरुवात कब हुई?

Ans- एल्गोरिथम ट्रेडिंग की शुरुवात 1980 के दशक में शुरू हुई थी आजकल दिन प्रति दिन एल्गोरिथम ट्रेडिंग की प्रसिद्धि बढ़ रही है।

Leave a comment

एल्गो ट्रेडिंग की विशेषता Jio Financial का शेयर एक हफ़्ते में चढ़ा 20% लोन कितने प्रकार के होते है महिलाओं यह बिजनेस करने के लिए लोन मिलता है Hindalco Industries Share एक झटके में 12% लुढ़का TATA की इस कंपनी का शेयर चढ़ा 20 प्रतिशत Tata Motors शेयर में निवेश करने से पहले जानें ब्रोकरेज फर्म के टार्गेट प्राइस Paytm का शेयर 761 रुपए से लुढ़ककर आया 438 पर