टाटा स्टील शेयर प्राइस टारगेट 2025, 2026, 2030 | Tata Steel Share Price

टाटा स्टील शेयर प्राइस टारगेट 2025, 2026, 2030 | Tata Steel Share Price

हेलो दोस्तों स्वागत है आपका एक और नए पोस्ट में आजके इस पोस्ट में हम टाटा स्टील शेयर प्राइस टारगेट के बारे में जानकारी देने वाले है की आने वाले कुछ सालो में जैसे की 2025, 2026, 2030 तक टाटा स्टील का शेयर प्राइस कहा तक जा सकता है।

बहुत सारे लोगो ने इस कंपनी में निवेश किया है तो हम आने वाले दिनों में इस शेयर की प्राइस बढ़ेगी या घटेगी इसका अंदाजा लगाकर इस शेयर के बारे में बात करने वाले है। तो चलिए जानते है की Tata Steel Share Price Target 2025,2026, 2030 क्या हो सकता है।

Stock Market Books In Hindi | शेयर मार्केट बुक्स

BUY NOW

टाटा स्टील कंपनी के बारे में

टाटा स्टील एशिया की सबसे बड़ी स्टील मैन्युफैक्चर कंपनी है इस कंपनी की शुरुवात 1907 में हुई थी। इस कंपनी ने भारत की अर्थव्यवस्था को काफी सालों तक चलाया है और आज भी यह कंपनी भारत की अर्थव्यवस्था में बड़ा रोल करती है। आने वाले कुछ सालो में टाटा स्टील कंपनी और ग्रो गरेगी अगर अपने इस कंपनी में निवेश किया है तो आपको लॉन्ग टर्म में अच्छा रिटर्न देखने को मिल सकता है।

यह कंपनी 50 से अधिक देशों में फैली है, कंपनी अलग अलग क्षेत्रों की जरूरतों को पूरा करने के लिए स्टील का उत्पादन करती है।

नाम टाटा इस्पात
प्रतीक TATASTEEL
उद्योग इस्पात
स्थापित 1907
सीईओ टीवी नरेंद्रन
मुख्यालय मुंबई, भारत
देश भारत
स्थानों भारत, यूरोप, दक्षिण पूर्व एशिया
वेबसाइट tatasteel.com
विकिपीडिया टाटा इस्पात
Whatsapp Group 👉  अभी जुड़े
 Telegram Group 👉  अभी जुड़े

Tata Steel Share Price History

अगर हम टाटा स्टील के 2010 से शेयर प्राइस की History देखें तो इसमें बडी तेजी देखने को मिली है

  • 2010 में टाटा स्टील का शेयर 50 से 60 रुपए के बीच ट्रेड कर रहा था फिर 2011 में शेयर की प्राइस गिर कर यह शेयर 50 से 40 पर आई
  • 2012 मे इस शेयर की प्राइस गिरकर यह शेयर 2012 में 40 से 30 रुपए पर ट्रेड करने लगा था
  • 2013 और 2014 में यह शेयर 30 से 50 रुपए पर ट्रेड करता था
  • 2015 में शेयर 20 से 30 रुपए पर ट्रेड कर रहा था फिर धीरे-धीरे 2016 में यह शेयर 30 से 40 रूपए पर आया
  • 2017 से 2019 में यह शेयर 40 रुपए से 60 रूपए पर ट्रेड करने लगा
  • 2020 में क्रैश में शेयर की प्राइस काफी गिर गई
  • 2021 में टाटा स्टील शेयर में काफी तेजी देखने को मिली 2021 में यह शेयर 146 रूपए तक गया था और 2022 में यह शेयर 100 से 110 रूपए पर ट्रेड कर रहा था
  • आज यह शेयर 145 पर ट्रेड कर रहा है आने वाले सालो में इसमें और तेजी देखने को मिल सकती है

Stock Market Books In Hindi | शेयर मार्केट बुक्स

BUY NOW

अगले 5 साल में टाटा स्टील शेयर की प्राइस

Tata Steel Share Price Target 2025 2025 में शेयर की प्राइस 170 रुपए बढ सकती है
Tata Steel Share Price Target 2026 2026 में 190 रुपए शेयर की प्राइस बढ़ने की संभावना है
Tata Steel Share Price Target 2027 2027 में शेयर की प्राइस 230 रूपए बढ सकती है
Tata Steel Share Price Target 2028 2028 में टाटा स्टील शेयर की टारगेट प्राइस 250 रुपए हो सकती है
Tata Steel Share Price Target 2029 2029 में शेयर की टारगेट प्राइस 280 रुपए हो सकती है
Tata Steel Share Price Target 2030 2030 में टाटा स्टील की टारगेट प्राइस 330 रुपए बढ सकती है

और पढ़े – 2024 में बढ़ने वाले टॉप 5 सेक्टर

और पढ़े – Technical Analysis क्या है 

टाटा स्टील शेयर प्राइस टारगेट 2025 | Tata Steel Share Price Target 2025

2025 में, टाटा स्टील के लिए कम से कम और अधिकतम शेयर प्राइस टारगेट 160 रुपये और 170 रुपये हो सकता है। कंपनी का बढ़ता उद्योग और संभावित अंतर्राष्ट्रीय विस्तार के कारण इस में तेजी आने की उम्मीद है।


टाटा स्टील शेयर प्राइस टारगेट 2026 | Tata Steel Share Price Target 2026

2026 के लिए शेयर की कीमत में मध्यम वृद्धि का अनुमान है, इसा साल का न्यूनतम लक्ष्य 180 रुपये और अधिकतम लक्ष्य 190 रुपये है। बाजार की गतिशीलता, विश्व में स्टील की मांग, और कंपनी का बिज़नेस पर फोकस इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।टाटा स्टील शेयर प्राइस टारगेट 2025, 2026, 2030 | Tata Steel Share Price


टाटा स्टील शेयर प्राइस टारगेट 2027 | Tata Steel Share Price Target 2027

2027 के लिए शेयर प्राइस टारगेट 220 रुपये और 230 रुपये के बीच हो सकता है। सरकार से भी टाटा स्टील को अपने प्रोजेक्ट देगी क्युकी टाटा स्टील भारत की भारत की अर्थव्यवस्था में बढ़ा हाथ है। इस कंपनी का भारत के GDP में काफी बड़ा योगदान है।


टाटा स्टील शेयर प्राइस टारगेट 2028 | Tata Steel Share Price Target 2028

अगर हम इस कंपनी के फंडामेंटल की बात करेंगे तो टाटा स्टील की 30.90% होल्डिंग प्रमोटर के पास है और 24.63% होल्डिंग पब्लिक के पास है और गवर्नमेंट के 0.16% होल्डिंग है। पिछले 3 सालों में इस कंपनी में 18% बढ़ोतरी देखने को मिली है। टाटा स्टील का 2028 शेयर का प्राइस टारगेट 240 रुपए से 250 हो सकता है।


टाटा स्टील शेयर प्राइस टारगेट 2029 | Tata Steel Share Price Target 2029

टाटा स्टील भारत की सबसे बड़ी स्टील मैन्युफैक्चर कंपनी है यह कंपनी भविष्य में काफी ज्यादा ग्रो करने वाली हैं टाटा की काकंपनिया अपने बिजनेस को लेकर काफी एक्सपेरिमेंट करती हैं और आगे इस कंपनी के पास बोहोत सारी अपॉर्चुनिटी आएगी ऐसा खुद कंपनी के चेअरमन ने कहा है। टाटा स्टील का 2029 में शेयर का प्राइस 270 रुपए से 280 हो सकता है।


टाटा स्टील शेयर प्राइस टारगेट 2030 | Tata Steel Share Price Target 2030

कंपनी आने वाले सालो में अपने मैन्युफैक्चर को और बढ़ाने वाली है कंपनी आपने मैन्युफैक्चर को 2030 तक 40 मिलियन टन तक बढ़ाने वाली है इससे आने वाले सालो में इस शेयर में काफी तेजी देखने को मिल सकती है।

इस शेयर में लॉन्ग टर्म निवेश के लिए अच्छा मोका है अगर आप इस शेयर को खरीदते हैं तो आपको इसमें मल्टी बिगर रिटर्न देखने को मिल सकता है 2030 की टारगेट प्राइस 330 तक जा सकती है।

Stock Market Books In Hindi | शेयर मार्केट बुक्स

BUY NOW


Tata Steel Income Rerport

ब्यौरा 2018 2019 2020 2021 2022
आय 1,24,110 1,57,669 1,48,972 1,56,477 2,43,959
खर्च 96,980 1,34,963 1,43,809 1,34,305 1,88,453
EBITDA 27,130 22,706 5,162 22,172 55,506
ईबीआईटी 21,155 15,114 -3,753 12,854 46,396
कर देने से पूर्व लाभ 20,956 15,906 -1,380 13,844 50,227
शुद्ध लाभ 13,434 10,218 1,557 7,490 40,154
परिचालन लाभ मार्जिन 21.86% 14.40% 3.47% 14.17% 22.75%
निवल लाभ सीमा 10.82% 6.48% 1.04% 4.79% 16.46%
प्रति शेयर कमाई 4.91 8.76 3.85 6.81 33.27
प्रति शेयर लाभांश 1.00 1.30 10.00 2.50 5.10

टाटा स्टील शेयर प्राइस टारगेट 2025, 2026, 2030 | Tata Steel Share Price

TATA Steel में निवेश करें या नहीं

टाटा स्टील बहुत ही अच्छी कंपनी है, लेकिन इसमें निवेश करने से फायदा हिभोगा इसकी कोई गारंटी नहीं है । शेयर बाजार में निवेश जोखिम भरा होता है, इसलिए इसमें निवेश करने से पहले हमें सोच समझकर निवेश करना चाहिए।

टाटा स्टील में निवेश करने के कुछ फायदे हैं-

इस कंपनी की एक अच्छी प्रतिष्ठा है और इस यह कंपनी एक अच्छे फंडामेंटल वाली कंपनी है।
यह कंपनी भारतीय शेयर बाजार का बड़ा हिस्सा है यह कई देशों में काम करती है ।
आजकल दुनिया में स्टील की मांग बढ़ रही है और यह कंपनी स्टील का उत्पादन करती है तो इस कंपनी में निवेश करना फायदेमंद रहेगा।

टाटा स्टील में निवेश में कुछ जोखिम भी हैं-

स्टील उद्योग की कंपनियों में कंपटीशन बढ़ रहा है जिससे नई-नई कंपनियां इस फील्ड में आ गई है।
कच्चे माल की कीमत बढ़ रही है इसकी वजह से कंपनी की लागत भी बढ़ सकती है।
जागतिक आर्थिक स्थिति के बदलाव के कारण स्टील की मांग में फर्क पड़ सकता है।

अगर आप टाटा स्टील में निवेश करना चाहते हैं आपको एक लंबी शब्द अगर आप टाटा स्टील में निवेश करना चाहते हैं आपको एक लंबे समय के लिए निवेश करना है तो टाटा स्टील एक अच्छा विकल्प है। यह कंपनी टाटा ग्रुप का हिस्सा है तो इसमें निवेश करने के लिए आप सोच सकते हैं।

निष्कर्ष

मुझे उम्मीद है की आपको हमारी यह पोस्ट टाटा स्टील शेयर प्राइस टारगेट पसंद आई होगी। इस पोस्ट को पढ़कर आपको टाटा स्टील कंपनी के बारे में जानकारी मिली होगी की यह कंपनी का बिज़नेस क्या है इसके शेयर की कीमत आने वाले सालो में कितनी हो सकती है। अगर आपको हमारी यह पोस्ट Tata Steel Share Price अच्छी लगी तो आप अपने दोस्तोंके साथ जरूर शेयर करे। अगर कोई डाउट है तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते है।

FAQ

Q) टाटा स्टील कंपनी की शरुवात कब हुई थी?

Ans- टाटा स्टील कंपनी की शरुवात 1907 में हुई है।

Q) टाटा स्टील में कब निवेश करना चाहिए?

Ans- जब मार्केट थोड़ा down trend में चल रहा हो तब आपको थोड़े थोड़े शेयर खरीदने होंगे इसा प्रकार आप टाटा स्टील में निवेश कर सकते है।

Leave a comment

एल्गो ट्रेडिंग की विशेषता Jio Financial का शेयर एक हफ़्ते में चढ़ा 20% लोन कितने प्रकार के होते है महिलाओं यह बिजनेस करने के लिए लोन मिलता है Hindalco Industries Share एक झटके में 12% लुढ़का TATA की इस कंपनी का शेयर चढ़ा 20 प्रतिशत Tata Motors शेयर में निवेश करने से पहले जानें ब्रोकरेज फर्म के टार्गेट प्राइस Paytm का शेयर 761 रुपए से लुढ़ककर आया 438 पर