टॉप 10 म्यूचुअल फंड | Top 10 Mutual Fund In 2024

टॉप 10 म्यूचुअल फंड | Top 10 Mutual Fund In 2024

हेलो दोस्तों स्वागत है आपका इस नए पोस्ट मे, आज हम इस पोस्ट में हम आपको टॉप 10 म्यूचुअल फंड के बारे में बताने वाले है। जिन्होंने पिछले कुछ वर्षों में बहुत अच्छा रिटर्न दिया है। अगर आप म्यूचुअल फंड से अच्छा रिटर्न कमाना चाहते है तो आपको अच्छा म्यूचुअल फंड का चुनाव करना बहुत जरुरी है। जो हमें भविष्य में अच्छा मुनाफा दे सके। अगर आप म्यूच्यूअल फंड में निवेश करना चाहते है तो और आपको किस म्यूच्यूअल फण्ड का चुनाव करना आपको पता नहीं है तो यह पोस्ट आपके लिए बहुत ही फायदेमंद रहेगी। तो चलिए जानते है टॉप 10 म्यूचुअल फंड के बारेटॉप 10 म्यूचुअल फंड | Top 10 Mutual Fund In 2024

म्यूचुअल फंड क्या है?

Mutual Fund का मतलब एक प्रकार का सामूहिक इन्वेस्टमेंट होती है जिसमे बहुत से निवेशकों के पैसों से एक फंड बना होता है। इस फंड को एक फंड मैनेजर के द्वारा मैनेज किया जाता है, इस फंड के पैसे को बॉन्ड, शेयर मार्केट आदि में इन्वेस्ट करते है। हर एक इन्वेस्टर को उसके पैसे के लिए यूनिट दिए जाते दिए जाते है। इस यूनिट को NAV कहते है। ज्यादा लाभ कमाने के लिए और रिस्क को काम करने के लिए इस फंड के पैसों को एक जगह इन्वेस्ट ना करके अलग-अलग जगह इन्वेस्ट किया जाता है।

फंड मैनेजर के द्वारा इसमे होने वाले प्रॉफिट और लॉस का हिसाब रखा जाता है और उसी हिसाब से निवेशकों में बाटा जाता है। हर एक म्यूच्यूअल फंड को भारत सरकार की संस्था SEBI के अंतर्गत रजिस्टर्ड किया जाता है। जिन लोगोंको शेयर मार्केट के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं होती वह लोग उनके लिए म्यूच्यूअल फण्ड एक अच्छा पर्याय है।

 Whatsapp Group 👉  अभी जुड़े
 Telegram Group 👉  अभी जुड़े

म्यूचुअल फंड SIP क्या होती है?

म्यूचुअल फंड में SIP को सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान कहा जाता है। यह निवेश करने का एक तरीका है। यह बैंक और पोस्ट ऑफिस की आरडी की तरह होता है। SIP में निवेश बीच में घटाया या बढ़ाया जा सकता है। SIP कितने भी समय के लिए किया जा सकता है। इसके अलावा भी SIP में निवेश करने के फायदे मिलते है।

टॉप 10 म्यूचुअल फंड 

नीचे हमने आपको टॉप 10 म्यूचुअल फंड की लिस्ट दी है जिसमे Long Term में अच्छे रिटर्न्स को देखते हुए इस लिस्ट में Equity के सभी प्रकार के म्यूचुअल फंड को ऐड किया गया है। म्यूचुअल फंड ने 5 अलग-अलग कैटेगरी हाइब्रिड, लार्जकैप, मिडकैप, स्मॉलकैप और फ्लेक्सीकैप स्कीम्स की दो-दो स्कीम्स की लिस्ट दी है। ये लिस्ट रेग्युलर म्यूचुअल फंड निवेशक के लिए काफी होगी।

1. Axis Bluechip Fund

2. Mirae Asset Large Cap Fund

3. Parag Parikh Long Term Equity Fund

4. UTI Flexi Cap Fund

5. Axis Midcap Fund

6. Kotak Emerging Equity Fund

7. Axis Small Cap Fund

8. SBI Small Cap Fund

9. SBI Equity Hybrid Fund

10. Mirae Asset Hybrid Equity Fund

और पढ़े- Mutual Fund में निवेश के फायदे

म्यूचुअल फंड का चुनाव कैसे करे

हर इंसान की रिस्क लेने की क्षमता अलग-अलग होती है, अगर आपको किसी भी mutual fund में निवेश करना है तो आपको अपनी जरूरतों, फाइनेंशियल टार्गेट्स और रिस्क प्रोफाइल को ध्यान में रखना चाहिए और फिर निवेश करना चाहिए। एग्रेसिव हाइब्रिड स्कीम इक्विटी म्यूचुअल फंड्स में निवेश की शुरुआत करने वालों के लिए सही है।

इस प्रकार की स्कीम्स में इक्विटी में 65-80% और डेट में 20-30% तक का निवेश होता है। हाइब्रिड पोर्टफोलियो को इक्विटी में किए जाने वाले निवेश की अपेक्षा में कम वोलेटाइल माना जाता है।

म्यूचुअल फंड में निवेश कैसे करे?

आप किसी भी अच्छे म्यूचुअल फंड की वेबसाइट से सीधा निवेश कर सकते है। या आप किसी म्यूचुअल फंड एडवाइजर की सेवा भी ले सकते हैं। अगर आप सीधा निवेश करते हैं तो आप म्यूचुअल फंड की डायरेक्ट प्लान में निवेश कर सकते हैं। और आप किसी एडवाइजर की मदद से निवेश करते हैं तो आप म्यूचुअल फंड स्कीम के रेगुलर प्लान में निवेश करते है।टॉप 10 म्यूचुअल फंड | Top 10 Mutual Fund In 2024

अगर आप डायरेक्ट प्लान में निवेश करना चाहते हैं तो आपको उस म्यूचुअल फंड की वेबसाइट पर जाना होगा। या आप अपने दस्तावेज के साथ उनके ऑफिस जा सकते हैं म्यूचुअल फंड के डायरेक्ट प्लान में निवेश करने का फायदा यह होता है कि आपको कमीशन नहीं देना होता। इसलिए लम्बे समय के निवेश में आप बहुत अच्छा रिटर्न कमा सकते है। इस प्रकार से म्यूचुअल फंड में निवेश करने के लिए आपको खुद रिसर्च करना पड़ता है।

1) एक अच्छे ब्रोकर के वेबसाइट पर लॉग-इन करे

2) अपनी पूरी डिटेल्स और KYC से संबंधित जानकारी जैसे नाम और मोबाइल नंबर डालकर साइन-अप करे।

3) एक अच्छा म्यूचुअल फंड सेलेक्ट करे जैसे की फंड हाउस और अन्य पैरामीटर जैसे हाई-ग्रोथ फंड इसके के माध्यम से फंड सेलेक्ट कर सकते है।

4) लमसम इन्वेस्टमेंट या SIP की शुरुवात करे।

2024 में निवेश के लिए टॉप 5 म्युचुअल फंड

2024 में निवेश के लिए टॉप 5 म्युचुअल फंड

1) SBI Small Cap Fund Direct-Growth-
इस फंड का निवेश करके आप अधिक लाभ कमा सकते है। इसमें निवेश करने का सबसे बड़ा लाभ यह है कि इसमे आप कमसे कम 500 Rs से निवेश शुरू कर सकते है।

2) Axis Bluechip Fund Direct Plan-Growth-
इस फंड का निवेश अधिकतम लाभ देने की संभावना है। इसका निवेशकों के लिए एक बड़ा लाभ है कि इसका निवेश शुरू करने के लिए न्यूनतम निवेश राशि केवल Rs. 5000 है।

3) Mirae Asset Emerging Bluechip Fund Direct-Growth-
इस फंड का निवेश अधिकतम लाभ देने की संभावना है। इसका निवेशकों के लिए एक बड़ा लाभ है कि इसका निवेश शुरू करने के लिए न्यूनतम निवेश राशि केवल Rs. 1000 है।

4) ICICI Prudential Bluechip Fund Direct-Growth-
इस फंड का निवेश अधिकतम लाभ देने की संभावना है। इसका निवेशकों के लिए एक बड़ा लाभ है कि इसका निवेश शुरू करने के लिए न्यूनतम निवेश राशि केवल Rs. 1000 है।

5) Axis Focused 25 Fund Direct Plan-Growth-
इस फंड का निवेश अधिकतम लाभ देने की संभावना है। इसका निवेशकों के लिए एक बड़ा लाभ है कि इसका निवेश शुरू करने के लिए न्यूनतम निवेश राशि केवल Rs. 5000 है।टॉप 10 म्यूचुअल फंड | Top 10 Mutual Fund In 2024

टॉप 10 म्यूचुअल फंड की लिस्ट

SL. No. Company Name Fund Size
1 Axis Growth Opportunities Fund 8476 Cr.
2 Quant Flexi Cap Fund 538 Cr.
3 PGIM India Midcap Opportunities Fund 6614 Cr.
4 Quant Mid Cap Fund 709 Cr.
5 Axis Small Cap Fund 10436
6 Axis Bluechip Fund 36980
7 Parag Parikh Flexi Cap Fund 25996
8 Tata Digital India Fund 5981
9 Kotak Equity Hybrid Fund 2908
10 Aditya Birla Sun Life Digital India Fund 3134

निष्कर्ष

दोस्तों हमने इस आर्टिकल में टॉप 10 म्यूचुअल फंड के बारे में बताया है। आप इसमेसे किसी भी एक म्यूच्यूअल फण्ड में अपना निवेश कर सकते है। हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारी तह पोस्ट टॉप 10 म्यूचुअल फंड पोस्ट पसंद आयी होगी। अगर आपको हमर यह लेख पसंद आया तो इसे आप अपने फ़ेसबुक, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम अकाउंट के माध्यम से सोशल मीडिया शेयर करे। और अगर आपका कोई भी डाउट है तो आप हमें कमेंट करके बता सकते है।

FAQ (टॉप 10 म्यूचुअल फंड)

Q) म्यूचुअल फंड में कितने समय के लिए इन्वेस्ट करना चाहिए?

Ans – म्यूच्यूअल फण्ड में कम से कम आपको 1 साल के लिए निवेश करना चाहिए तभी अच्छा रिटर्न मिलता है।

Q) बेस्ट म्यूचुअल फंड में कितना रिटर्न मिलता है?

Ans – अगर आप किसी अच्छे म्यूचुअल फंड में निवेश करते है तो लम्बे समय में 18-20% का रिटर्न कमा सकते है और इससे अधिक भी मिल सकता है।

Q) Direct Mutual Fund या Regular Mutual Fund किसमें निवेश करना चाहिए?

Ans – अगर आप Direct Mutual Fund में ही निवेश करते है तो आपको लम्बे समय में अधिक फायदा होगा।

1 thought on “टॉप 10 म्यूचुअल फंड | Top 10 Mutual Fund In 2024”

Leave a comment

एल्गो ट्रेडिंग की विशेषता Jio Financial का शेयर एक हफ़्ते में चढ़ा 20% लोन कितने प्रकार के होते है महिलाओं यह बिजनेस करने के लिए लोन मिलता है Hindalco Industries Share एक झटके में 12% लुढ़का TATA की इस कंपनी का शेयर चढ़ा 20 प्रतिशत Tata Motors शेयर में निवेश करने से पहले जानें ब्रोकरेज फर्म के टार्गेट प्राइस Paytm का शेयर 761 रुपए से लुढ़ककर आया 438 पर