महिलाओं के लिए बिजनेस लोन 2024

महिलाओं के लिए बिजनेस लोन 2024

नमस्कार, आजके इस पोस्ट में हम महिलाओं के लिए बिजनेस लोन कैसे ले और कोनसे लोन आसानी से मिल सकते ही इस बारे मैं जानकारी देने वाले है। अगर आप एक महिला है और आप बिजनेस लोन लेना चाहती है और यह समज नहीं आ रहा है की कोनसा लोन लेना चाहिए तो आपको इस पोस्ट में इसकी सारि जानकारी मिलेगी। पिछले लंबे समय से महिला बिजनेस की तरफ बढ़ रही है। ज्यादा से ज्यादा महिलाएं financial freedom का अनुभव लेने के लिए उद्योग की दुनिया में कदम रख रही हैं।कोई भी बिजनेस को शुरू करने के लिए सबसे पहले पैसे की आवश्यकता होती है।

लोन के लिए हम बैंक से बिजनेस लोन लेने के बारे में सोचते हैं। महिलाओं के लिए बिजनेस लोन और भी उपयोगी होता है जब महिला अपना खुद का कोई बिजनेस करना चाहती हैं। इस पोस्ट में महिलाओं के लिए बिजनेस लोन की योजनाओं के बारे में बताएंगे। महिलाओं को बिज़नेस लोन कैसे मिलेगा, यह जानने के लिए इस पोस्ट को पूरा पढ़िएमहिलाओं के लिए बिजनेस लोन 2024

कोनसा बिजनेस करने के लिए महलाओं को लोन मिलता है?

अगर आप शहरी क्षेत्र में बिज़नेस करना छति है तो आपको ज्यादा परेशानीया नहीं होती जितनी की ग्रामीण महिलाओं को होती है। क्यूंकि ग्रामीण महिलाओं के पास इतने पैसे या अन्य साधन नहीं होते की वह आसानी से बिज़नेस शुरू कर सके तो यह लोन मुख्य रूप से ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं के लिए ही शुरू किया है। महिलाए निचे दिए गए उद्योग के लिए लोन ले सकती है।

  • खेती से जुड़े साधनो का उद्योग करने के लिए
  • देशी साबुन और डिटर्जेंट का उद्योग करने के लिए
  • मसालों और अगरबत्तियों के कुटीर उद्योग के लिए
  • कैंटीन और रेस्टोरेंट शुरू करने के लिए
  • लॉन्ड्री और ड्राई क्लीनिंग का बिजनेस के लिए
  • डेयरी उद्योग शुरू करने के लिए
  • कपड़े बनाना और बुनना
  • ब्यूटी पार्लर शुरू करने के लिए
  • सिलाई का बिजनेस करने के लिए
  • फोटोकॉपी (जेरॉक्स) सेंटर खोलने के लिए

महिलाओं के लिए बिजनेस लोन के विकल्प

महिलाओं के लिए बिजनेस लोन आसानी से मिले इस लिए सरकार के द्वारा कई तरह की योजनाएं बनाए गई है। जिसमे बहुत कम ब्याज दर पर लोन दिया जाता है इस लोन के लिए कुछ डाक्यूमेंट्स की आवश्यक्ता होती है। जिसके बाद लोन कि राशि कुछ ही देर में मिल जाती है।

और पढ़े- होम लोन कैसे ले?
और पढ़े- Business Loan कैसे ले?

1) मुद्रा लोन

मुद्रा लोन की शुरुवात 2015 में प्रधान मंत्री मुद्रा योजना के तहत शुरू की है थी। इस योजना में व्यक्तियों, स्टार्टअप, महिला उद्यमियों को लोन दिया जाता है। इस योजना के तहत 10 लाख रु. तक का लोन दिया जाता है। शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों के महिलाओं को बिजनेस करने के लिए लोन दिया जाता है। महिलाओं को बिजनेस करने के लिए प्रोत्साहित करने और सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम को बढ़ावा देने के लिए मुद्रा लोन दिया जाता है।

इस योजना में लोन की तीन कैटेगरी है –

शिशु- बिजनेस शुरू करने के लिए 500,000 रुपए तक लोन दिया जाता है

किशोर- व्यवसाय शुरू करने के लिए 5,00,000 रुपए तक का लोन दिया जाता है

तरुण- बिजनेस शुरू करने के लिए 10,00,000 रुपए तक का लोन दिया जाता है

मुद्रा योजना के तहत बैंकों द्वारा दी जाने वाली विशेषताएं दी गई है

महिला उद्यमियों के लिए ब्याज दरों पर छूट

लोन राशि- इसमें कोई न्यूनतम सीमा नहीं और अधिकतम सीमा10 लाख रु.
प्रोसेसिंग फीस- इसमें प्रोसेसिंग फीस भी मात्र मंजूर लोन की राशि का 0.50% है
कौलैटरल-फ्री लोन- इस लोन के लिए लोई सिक्योरिटी जमा कराने की ज़रूरत नहीं है
लोन प्रकार- टर्म लोन / ओवरड्राफ्टमहिलाओं के लिए बिजनेस लोन 2024

2) केनरा बैंक से सिंड महिला शक्ति

यह योजना केनरा बैंक के द्वारा सेंड महिला शक्ति लोन के नाम से चलाई जाती है जिसे खासकर महिलाओं के लिए शुरू किया गया है। इस बिजनेस लोन को एक या एक से अधिक महिलाए कम से कम 50% की हिस्सेदारी पर ही लोन दिया जाता है। इसे 10 साल की टर्म लोन योजना के तहत दिया जाता है।

 Whatsapp Group 👉  अभी जुड़े
 Telegram Group 👉  अभी जुड़े

3) सेंट कल्याणी लोन

यह लोन सेंट्रल बैंक के द्वारा उन महिलाओं को दिया जाता है जो अपने बिजनेस की शुरुआत करना चाहती हैं जिन्हें आर्थिक मदद की आवश्यकता होती है। सेंट्रल बैंक के द्वारा सेंट कल्याणी लोन में वार्षिक लगने वाले ब्याज दर भी 7.7% है।

  • सेंट कल्याणी लोन के तहत अभिभावक को 1 करोड़ रुपए तक की लोन की राशि दी जाती है।
  • इस लोन में कोई भी प्रोसेसिंग फीस नहीं है।
  • सेंट कल्याणी लोन की वार्षिक ब्याज दर 7.7% है।

4) बैंक ऑफ बड़ौदा से शक्ति योजना

इस योजना के तहत, खेती और उससे संबंधित गतिविधियों, रिटेल व्यापार, शिक्षा, आवास के साथ-साथ डायरेक्ट/ इनडायरेक्ट फाइनेंस और सर्विस सेक्टर सहित कई क्षेत्रों में महिला उद्यमियों को सहायता दी जाती है। लोन की ब्याज दर, राशि और भुगतान का समय अधिकतम सीमा उस सेक्टर के आधार पर अलग-अलग होती है जिसमें आप बिज़नेस करना चाहते है। इस लोन पर कोई प्रोसेसिंग फीस नही है और 5 लाख रुपये तक के लोन पर ब्याज दर में 0.50% की छूट दी जाती है।

5) भारतीय महिला बैंक से श्रृंगार और अन्नपूर्णा लोन योजना

भारतीय महिला बैंक से श्रृंगार और अन्नपूर्णा लोन योजना के तहत बिज़नेस को बढ़ाने के लिए भारतीय महिला बैंक लोन प्रदान करता है। इस में श्रृंगार और अन्नपूर्णा योजनायें शामिल है। जो महिला अपना ब्यूटी पार्लर खोलना चाहती हैं उसे श्रृंगार लोन दिया जाता है। और अन्नपूर्णा लोन योजना उन्हें दिया जाता है जो फूड केटरिंग का बिज़नेस खोलना चाहती हैं।

महिलाओं के लिए बिजनेस लोन के ज़रूरी डाक्यूमेंट्स

  • 2 passport size photo के साथ एप्लीकेशन फॉर्म
  • पहचान प्रमाण – ड्राइविंग लाइसेंस, मतदाता पहचान पत्र, पैन कार्ड, आधार कार्ड
  • पता प्रमाणपत्र – पासपोर्ट, आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र
  • आय प्रमाण: सैलरी स्लिप, बैंक स्टेटमेंट
  • बिज़नेस इनकॉर्पोरेशन सर्टिफिकेट

महिलाओं के लिए बिजनेस लोन 2024

महिलाओं को बिजनेस लोन के फायदे 

महिलाओं को बिजनेस करने के लिए सरकार ने बहुत सारे लोन की योजनाए चलाई है। आजके समय में बिजनेस करने में महिलाए बहुत तेजी से बढ़ रही है। आज बहुत सारे बिजनेस के लिए महिलाएं आगे आ रही हैं। महिलाओं को बिजनेस लोन के फायदे यह है

1) आसानी से लोन मिलता है –
आजके समय में महिलाओं के लिए सरकार बहुत सारे लोन योजनाएं चला रही है यह लोन बहुत ही कम ब्याज दर में उपलब्ध है। इससे कोई भी महिला अपना बिजनेस को शुरू करने या उसे बढ़ाने के लिए लोन ले सकती हैं।

2) आसान किस्त –
महिलाओं को लोन चुकाने के लिए बहुत ही कम ब्याज दर पर दिया जाता है और लंबी किस्त के लिए एक EMI उन्हें निर्धारित करने के लिए कहा जाता है।

3) अन्य सुविधाएं निशुल्क –
सरकारी लोन लेने से बहुत सारी बेहतरीन सुविधा मिलती हैं जैसे कि हैं पहली किस्त माफ, निशुल्क SMS और इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा दि जाती है।

4) निःशुल्क प्रोसेस फ़ीस –
बहुत से बिजनेस लोन जो बिना किसी फ़ीस के महिलाओं मिलते है। महिलाओंसे कोई ज्यादा प्रोसेसिंग फीस नहीं ली जाती।

5) आसान लोन प्रकिया –
महिलाओं को लोन बहुत ही आसानी से और बहुत ही कम दिनों में मिलता है। इसमें कुछ टर्म्स एंड कंडीशन रहती है कि लोन लेने वाली महिला 51% की मालिक हों।

निष्कर्ष

दोस्तों हमने इस पोस्ट में महिलाओं के लिए बिजनेस लोन के बारे में हर प्रकार की जानकारी देने की कोशिश की है। जिससे आपको अपने बिजनेस के लिए लोन लेने के लिए सहायता मिलेगी। फिर भी आपके मन में कोई डाउट है तो आप हमें कमेंट करके बता सकते है। और आपको हमारी यह पोस्ट महिलाओं के लिए बिजनेस लोन अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरुर करे।

FAQ 

Q) महिलाओं के लिए बिजनेस लोन पर कितना ब्याज दर है?

Ans- इस लोन लिए 7.35% से 7.60% तक ब्याज दर होता है।

Q) महिलाओं को लघु बिजनेस लोन के लिए आयु सीमा क्या है?

Ans- इस लोन के लिए कमसे कम 20 साल की आयु सीमा होती है, और 60 साल की अधिकतम सीमा होती है।

Leave a comment

एल्गो ट्रेडिंग की विशेषता Jio Financial का शेयर एक हफ़्ते में चढ़ा 20% लोन कितने प्रकार के होते है महिलाओं यह बिजनेस करने के लिए लोन मिलता है Hindalco Industries Share एक झटके में 12% लुढ़का TATA की इस कंपनी का शेयर चढ़ा 20 प्रतिशत Tata Motors शेयर में निवेश करने से पहले जानें ब्रोकरेज फर्म के टार्गेट प्राइस Paytm का शेयर 761 रुपए से लुढ़ककर आया 438 पर