स्टूडेंट लोन कैसे ले | Student Loan के लिए योग्यता

स्टूडेंट लोन कैसे ले | Student Loan के लिए योग्यता

हेलो दोस्तों स्वागत है आपका एक और नए पोस्ट में आजके इस पोस्ट में हम आपको स्टूडेंट लोन कैसे ले और Student Loan के लिए योग्यता क्या होती है इस बारे में जानकारी देने वाले है। आज की इस दुनिया में शिक्षा का स्तर तेजी से बदल रहा है और भारत में ज्यादातर लोग मद्यम वर्गीय परिवार से आते है, जिनके पास अपने बच्चोंकी पढाई के लिए पैसे नहीं होते तो उनके बच्चो की पढाई के लिए लोन लेते है तो आज के इस पोस्ट की मदद से आप स्टूडेंट लोन कैसे ले और Student Loan के लिए योग्यता क्या होती है इस बारे में पता चलेगा।

भारत सरकार ने बच्चोंको बेहतर शिक्षा का नीव तैयार करने के लिए बहुत सारे स्टूडेंट लोन की योजनाएं शुरू की है, जिससे हर एक विद्यार्थी आसानी से अपनी पढ़ाई पूरी कर सकते है। साथ ही भारतीय बैंकों के द्वारा भी Education Loan के माध्यम से Students को लोन दिया जाता है। जो बच्चे पैसे के कारण अपनी पढ़ाई छोड़ देते है वो Student Loan का लाभ उठाकर भारत या विदेश में अपनी पढाई पूरी कर सकते है।स्टूडेंट लोन कैसे ले | Student Loan के लिए योग्यता

स्टूडेंट लोन क्या है? स्टूडेंट लोन कैसे ले 

स्टूडेंट लोन एक प्रकार का कर्ज होता है जिसे स्टूडेंट को माध्यमिक शिक्षा और शुल्क, ट्यूशन, और रहने के खर्च को पूरा कर सके इस लिए मदद करने के लिए डिज़ाइन किया है

आसान शब्दों में,

पेरेंट्स द्वारा अपने बच्चों की उच्च शिक्षा के लिए किसी बैंक या किस वित्तीय संस्था से loan के रूप में ली गई राशी को स्टूडेंट लोन कहा जाता है। भारत के टॉप कॉलेज, यूनिवर्सिटी या विदेश मे पढ़ाई करने करने के लिए किसी भी बैंक सेस्टूडेंट लोन लिया जा सकता है।

स्टूडेंट लोन कितना मिल सकता है?

स्टूडेंट्स की योग्यता और कोर्स के अनुसार Student Loan की कीमत अलग-अलग हो सकती है। क्योंकि इंडिया में पढाई करने के लिए लोन की रकम अलग और विदेश में पढाई करने की राशी अलग है।

कमसे कम – 25 हजार
भारत में पढ़ाई करने के लिए – अधिकतम 10 लाख रुपये
विदेश में पढ़ाई करने के लिए– अधिकतम 20 लाख रुपये

और पढ़े- होम लोन कैसे ले?
और पढ़े- Business Loan कैसे ले?

Student Loan के प्रकार

भारत में बैंक चार प्रकार के Student Loan देते है जिसका मुख्य उद्देश्य स्टूडेंट्स को उच्च शिक्षा मिल सके। साथी निजी तौर पर किसी प्राइवेट संस्था से भी Students Loan लिया जा सकता है।

1) Career Education Loan-
जब कोई students किसी government college, institute जैसे IIT, engineering आदि से पढ़ाई पूरी करने के लिए जो लोन लेता है उस loan को career education loan कहते है।

2) Professional Graduate Student Loan-
कोई अपने ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी करने के बाद आगे भी पढ़ाई करने के लिए लोन लेते है, उसे professional graduate student loan कहते है।

3) Parents Loan-
जब पेरेंट्स अपने बच्चों की पढ़ाई पूरी करने के लिए किसी bank या वित्तीय संस्था से loan लेते हैं, तो उस लोन parents loan कहा जाता है।

4) Undergraduate Loan-
ग्रेजुएशन जैसी उच्चस्तरीय पढ़ाई के लिए बैंक द्वारा लिए गए लोन को undergraduate loan कहते है।

Student Loan के लिए योग्यता

बैंक उन छात्रों के लिए Loan उपलब्ध कराती हैं जो अपनी उच्च शिक्षा पूरी नहीं कर सकते, लेकिन लोन लेने से पहले विद्यार्थी की पात्रता इस प्रकार की जाती है।स्टूडेंट लोन कैसे ले | Student Loan के लिए योग्यता

Student loan के लिए आवेदन करने वाला भारत का निवासी होना चाहिए
भारत या विदेश में मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्था में प्रवेश की पुष्टि होनी चाहिए
विद्यार्थी की उम्र 18 से 35 वर्ष होनी चाहिए
आवेदन करने वाले का किसी अन्य बैंक में लोन बाकी न हो

Student Loan के लिए डाक्यूमेंट्स

  • फॉर्म के साथ हस्ताक्षर किया हुआ आवेदन पत्र
  • दो पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • 10वीं/12वीं की परीक्षा की मार्कशीट
  • कोर्स में लगने वाली लागत का विवरण
  • Age proof
  • Passport size photograph
  • ID proof
  • Marksheet
  • Bank passbook
  • Address proof
  • PAN card and Aadhar card
  • Parents income proof
  • Course details

अलग अलग बैंक के शर्तों के अनुसार documents अलग अलग भी हो सकते है।

 Whatsapp Group 👉  अभी जुड़े
 Telegram Group 👉  अभी जुड़े

लोन के लिए गारंटर

जब हम किसी बैंक या संस्था से loan लेते है, तो उस लोन के लिए bank को guarantee या security देनी पड़ती है। लेकिन Student Loan में यह तब संभव होता है जब लोन 4 लाख रुपये या इससे ज्यादा हो।

बैंक के नियम के अनुसार 4 लाख रुपये के loan तक guarantee की मांग नहीं की जाती, यदि आपको इससे ज्यादा लोन की आवश्यकता है तो bank के नियमों के अनुसार guarantor के रूप में आप अपने माता-पिता को रख सकते है।

Student Loan के लिए अप्लाई कैसे करे?

स्टूडेंट लोन लेने के लिए आप इन स्टेप को फॉलो करे-

  • सबसे पहले अपने पास के बैंक या संस्था का चयन करें।
  • इसके बाद स्टूडेंट लोन के बारे जानकारी प्राप्त करे।
  • बैंक के द्वारा दी जा रही interest rates को अच्छे से समजे।
  • Bank के द्वारा दिए गए सभी नियमों का पालन करें।
  • आवेदन करने के लिए फॉर्म ले।
  • फॉर्म में उपलब्ध सभी जानकारी को ध्यान से भरे।
  • बैंक अधिकारी द्वारा पूछे गए सभी आवश्यक जानकारी को बताएं और फॉर्म में भरे।
  • बाद में फॉर्म को डाक्यूमेंट्स के साथ बैंक में जमा कर दे।

बैंक आपके द्वारा दिए गए documents की जाँच करके कुछ दिन में आपको लोन दे देगी।स्टूडेंट लोन कैसे ले | Student Loan के लिए योग्यता

स्टूडेंट्स लोन देने वाले भारतीय बैंक

  • State Bank of India
  • Axis Bank
  • Central Bank of India
  • City Union Bank
  • Corporation Bank
  • Punjab National Bank
  • HDFC Bank
  • ICICI Bank
  • Allahabad Bank
  • Bank of Baroda
  • Union Bank
  • IDBI Bank
  • Bank of India
  • Bank of Maharashtra
  • Canara Bank
  • Indian Bank

भारत में ऐसे बहुत से बैंक है जो Student Loan देते है।

लोन लेने पहले किन बातों का ध्यान रखे

अगर आप बैंक या कीसी वित्तीय संस्थान से student loan ले रहे है तो उससे पहले इन महत्वपूर्ण बातों का ध्यान रखे

  • आप जिस बैंक या वित्तीय संस्थान से student loan ले रहे है उसके विषय में पूरी जानकारी ले।
  • Loan के सन्दर्भ में सभी नियम और शर्तों को ध्यान से पढ़े।
  • अपनी ज़रूरत के अनुसार ही loan राशि ले ,क्योंकि बाद इसका भुगतान भी करना होता है।
  • बैंक या वित्तीय संस्था के interest rates का पता करे उसके बाद ही Loan के लिए अप्लाई करे।

एजुकेशन लोन की ब्याज दर

bank name भारत के लिए स्टूडेंट लोन इंटरेस्ट विदेश के लिए स्टूडेंट लोन इंटरेस्ट 
एक्सिस बैंक 13.70% 13.70%
बैंक ऑफ बड़ौदा 7.70% 8.35%
बैंक ऑफ इंडिया 9.05% 9.05%
कनारा बैंक 8.50% 8.50%
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया 8.50% 8.50%
फेडरल बैंक 10.05% 10.05%
IDBI बैंक 6.90% 8.40%
इंडियन ओवरसीज़ बैंक 10.65% 10.65%
PNB 7.05% 10.65%
SBI 7.00% 8.80%
UCO बैंक 9.30% 9.30%
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया 8.40% 8.05%

निष्कर्ष (स्टूडेंट लोन कैसे ले)

मुझे उम्मीद है आपको हमारी यह पोस्ट स्टूडेंट लोन कैसे ले अच्छी लगी होगा। इस पोस्ट की मदद से आप अपनी उच्च शिक्षा के लिए लोन ले सकते है और अपनी पढाई पूरी कर सकते है। इस लेख के माद्यम से आपको स्टूडेंट लोन कैसे ले और उसके अन्य डाउट भी क्लियर हो गए होंगे। अगर आपको हमारी यह पोस्ट स्टूडेंट लोन कैसे ले और Student Loan के लिए योग्यता पसंद आई तो इसे अपने दोस्तोंके साथ शेयर जरूर करे और फिर भी आपका कोई डाउट है तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते है।

FAQ

Q) पढ़ाई के लिए कितना लोन मिल सकता है?

Ans- पढ़ाई के लिए student loan 10 से 20 लाख तक मिल सकता है। इसके लिए आप किसी भी बैंक से आवेदन कर सकते है।

Q) Students के लिए लोन कैसे मिलेगा?

Ans- स्टूडेंट लोन लेने के लिए किसी मान्यता प्राप्त कॉलेज या इंस्टिट्यूट में पात्रता और डाक्यूमेंट्स को पूरा करे और इसके बाद अपने नजदीकी बैंक में स्टूडेंट लोन के लिए आवेदन करे।

Q) एजुकेशन लोन के लिए ब्याज दर कितना है?

Ans- स्टूडेंट लोन के लिए बैंक की ब्याज दर अलग-अलग है जैसे PNB की 9.45 से 11%, SBI की 10.50%, BOI की 10.90%, HDFC की 14% है।

Leave a comment

एल्गो ट्रेडिंग की विशेषता Jio Financial का शेयर एक हफ़्ते में चढ़ा 20% लोन कितने प्रकार के होते है महिलाओं यह बिजनेस करने के लिए लोन मिलता है Hindalco Industries Share एक झटके में 12% लुढ़का TATA की इस कंपनी का शेयर चढ़ा 20 प्रतिशत Tata Motors शेयर में निवेश करने से पहले जानें ब्रोकरेज फर्म के टार्गेट प्राइस Paytm का शेयर 761 रुपए से लुढ़ककर आया 438 पर