गोल्ड लोन क्या है? गोल्ड लोन इंटरेस्ट रेट 2024

गोल्ड लोन क्या है? गोल्ड लोन इंटरेस्ट रेट 2024

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका एक और नए पोस्ट में पिछले पोस्ट में हमने स्टूडेंट लोन के बारे में जानकारी दी है आजके इस पोस्ट में हम आपको गोल्ड लोन क्या है? गोल्ड लोन इंटरेस्ट रेट 2024 के बारे में जानकारी देने वाले है। भारत में सबसे ज्यादा सोना इस्तेमाल किया जाता, शादी या कोई त्यौहार इन मौकों पर लोग सोने के आभूषण पहनना पसंद करते है। लेकिन इसी सोने का इस्तेमाल आप आपातकालीन स्थिति में कर सकते है।

जब आपको अधिक महत्वपूर्ण काम करने के लिए लोन की जरुरत है तो आप गोल्ड लोन के सकते है। अगर आपका क्रेडिट स्कोर ख़राब है पर आपके पास पर्याप्त मात्रा में सोना है तो आप उस सोने पर लोन ले सकते है। आपने टीवी पर या कई पर Gold Loan के बारे में देखा होगा पर क्या आप जानते हैं कि गोल्ड लोन क्या है? गोल्ड लोन इंटरेस्ट रेट कितना है इसका इस्तेमाल कहा कर सकते हैं, लोन लेने के लिए आवश्यक डाक्यूमेंट्स और Gold Loan के फायदे और नुकसान क्या है।गोल्ड लोन क्या है? गोल्ड लोन इंटरेस्ट रेट 2024

अगर Gold Loan के बारे में सब जानकारी जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को पूरा पढ़ें।

गोल्ड लोन क्या है?

Gold Loan एक प्रकार का सिक्योर्ड लोन है जिसे कोई व्यक्ति बैंक या वित्तीय संस्था से सोने के आभूषण के बदले में लेता है, बैंक के द्वारा दी जाने वाली लोन की राशि सोने की किमत का एक निश्चित प्रतिशत होती है। आप लोन को मासिक किश्त के आधार पर चुका सकते है। और जब आप लोन की पूरी राशि ब्याज सहित चुका देते हैं तब आपका सोना वापस मिल जाता है।

जिस प्रकार कार लोन, होम लोन या अन्य सिक्योर्ड लोन पर प्रतिबंध होते हैं लेकिन इस लोन में कोई प्रतिबंध नहीं होते। इस लोन का इस्तेमाल आप अपने बच्चों की पढ़ाई, शादी – विवाह आदि के लिए कर सकते हैं। भारत में बहुत सारी वित्तीय संस्था और बैंक कम ब्याज दरों पर गोल्ड लोन देती है।

और पढ़े- होम लोन कैसे ले?
और पढ़े- Business Loan कैसे ले?

Gold Loan लेने के लिए पात्रता

Gold Loan लेने से पहले आप जाँच कर लें कि क्या आप Gold Loan लेने के लिए योग्य है या नहीं। सभी बैंक और वित्तीय संस्था में Gold Loan लेने की कुछ योग्यता इस प्रकार से है-

लोन लेने वाला भारतीय नागरिक होना चाहिए।
लोन लेने वाले की उम्र 18 साल से अधिक होनी चाहिए।
गिरवी रखेने वाले सोने की शुद्धता 18 कैरेट होनी चाहिए।

Gold Loan लेने की यह कुछ योग्यता थी। हालांकि कुछ बैंक और वित्तीय संस्था में कुछ अधिक मानदंड हो सकते हैं इसलिए आप नजदीकी बैंक या वित्तीय संस्था से पता कर सकते है।

गोल्ड लोन लेने के लिए डाक्यूमेंट्स

गोल्ड लोन लेने के लिए आपको इन डॉक्युमेंट्स की जरुरत पड़ती है-

  • आवेदन फॉर्म
  • निवास प्रमाण पत्र
  • पहचान पत्र
  • फॉर्म 60 या पैन कार्ड
  • उम्र प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो

गोल्ड लोन क्या है? गोल्ड लोन इंटरेस्ट रेट 2024

गोल्ड लोन लने के फायदे

Gold Loan लेने के फायदे इस प्रकार है-

  • Gold Loan आप किसो भी प्रकार के काम के लिए कर सकते हैं, अन्य सुरक्षित लोन की तरह इस लोन में कोई प्रतिबंध नहीं होते हैं।
  • Gold Loan में ब्याज दर कम होती है।
  • क्रेडिट स्कोर ख़राब होने पर भी गोल्ड लोन मिल सकता है।
  • Gold Loan आपकी वित्तीय स्थिति संभालने में महत्वपूर्ण होता है।
  • Gold Loan बहुत ही जल्दी और आसानी से मिल जाता है
  • गोल्ड लोन में आपको ज्यादा डाक्यूमेंट्स की जरुरत नहीं पड़ती।
  • जब हम बहुत ही कम समय के लिए गोल्ड लोन लेते हैं तो बैंक कुछ ही घंटो में लोन दे देती हैं। और कुछ फाइनेंसियल कंपनिया कुछ मिनटों में ही गोल्ड लोन दे देती हैं।
 Whatsapp Group 👉  अभी जुड़े
 Telegram Group 👉  अभी जुड़े

Gold Loan लेने के नुकसान

Gold Loan लेने फायदे होते परंतु उसके कुछ नुकसान भी होते है-

  • अगर आप लोन नहीं चुका पाते हैं तो आपको अपने गिरवी रखा हुआ सोना वापस नहीं मिल सकता।
  • अगर आप सही समय पर लोन की किश्त नहीं भरते तो बैंकों और वित्तीय संस्था के द्वारा आप पर अतिरिक्त शुल्क का जुर्माना लग सकता है।
  • बैंक आमतौर पर आपके गिरवी रखे सोने का कम ही प्रतिशत आपको लोन के रूप में देता है।
  • गोल्ड लोन आमतौर पर ज्यादा समय अवधि के लिए नहीं दिए जाते, आप ज्यादातर तीन साल की अवधि के लिए गोल्ड लोन ले सकते है।

गोल्ड लोन लेने के लिए आवेदन कैसे करे

अन्य लोन की तुलना में Gold Loan के लिए आवेदन करना आसान होता है,आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके के द्वारा गोल्ड लोन लेने के लिए अप्लाई कर सकते है। इस लोन का ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आप बैंक या वित्तीय संस्था के ऑनलाइन पोर्टल पर जाए और उसमें Gold Loan वाले Option में जाकर वहां पर आपको गोल्ड लोन के लिए आवेदन करें इस नाम से एक बटन पर क्लिक करें और आवेदन फॉर्म में सभी जानकारी भरने के बाद अपने महत्वपूर्ण डाक्यूमेंट्स को जोड़कर लोन के लिए अप्लाई करें।

फिर बैंक अधिकारी आपके आवेदन फॉर्म की जांच करके आपको बता देंगे कि आप लोन लेने के लिए योग्य हो या नहीं है। अगर आपको ऑनलाइन लोन लेने में कोई समस्या आ रही है तो आप ऑफलाइन तरीके से भी बैंक या वित्तीय संस्था के नजदीकी ब्रांच या ऑफिस में जाकर संपर्क कर सकते हैं और Gold Loan के लिए अप्लाई कर सकते है।

गोल्ड लोन इंटरेस्ट रेट

भारत में बैंकों द्वारा दिए जाने वाले Gold Loan के ब्याज दर निचे दिए गए है।

बैंक का नाम ब्याज दर
Axis Bank 17% प्रति वर्ष से शुरू
HDFC Bank 11% प्रति वर्ष से 16% प्रति वर्ष तक
Canara Bank 9.60% प्रति वर्ष
Muthoot Finance 10.5% प्रति वर्ष से 22% प्रति वर्ष तक
SBI 8.70% प्रति वर्ष से 9.80% प्रति वर्ष तक
Kotak Mahindra 8.00% प्रति वर्ष से 24.00% प्रति वर्ष तक
IndusInd Bank 11.89% से 16.00%
Manappuram 10.90% प्रति वर्ष से 26.00% प्रति वर्ष तक
Bank of Maharashtra 9.30% प्रति वर्ष
PNB 8.65% प्रति वर्ष से 9.25% प्रति वर्ष तक
Bank of Baroda 9.15% प्रति वर्ष से शुरू

गोल्ड लोन क्या है? गोल्ड लोन इंटरेस्ट रेट 2024

निष्कर्ष

में आशा करता हु की आपको हमारी यह पोस्ट गोल्ड लोन क्या है? गोल्ड लोन इंटरेस्ट रेट 2024 पसंद आई होगी। इस पोस्ट आपको गोल्ड लोन लेने में आपके लिए बहुत उपयोगी होगी इस पोस्ट से आपके गोल्ड लोन से जुड़े सारे सवालों का जवाब मिला होगा। यह पोस्ट आपको कैसी लगी इसे हमे कमेंट करके जरूर बताए। और इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करिए।

FAQ

Q) 10 ग्राम सोने पर कितना लोन मिलेगा?

Ans- 10 ग्राम सोने पर आपको 20 से 25 हजार तक लोन मिल सकता है। यह अलग-अलग बैंकों पर डिपेंड होता है।

Q) गोल्ड लोन लेने के लिए कितना समय लगता है?

Ans- Gold Loan लेने के लिए अप्लाई करने के बाद बैंक आपके डाक्यूमेंट को जांचते हैं और लोन मंजूर करते हैं। आवेदन मंजूर करने के बाद 48 घंटों के अन्दर लोन की रकम आपके बैंक अकाउंट में जमा की जाती है।

Q) गोल्ड लोन नहीं चूकाया तो क्या होता है?

Ans- अगर आप Gold Loan नहीं चुका पाए तो बैंक आप पर जुर्माना लगाती है। अगर आप फिर भी पेमेंट नहीं करते हैं तो आपके गिरवी रखे गए सोने की नीलामी लगा सकते है।

Leave a comment

एल्गो ट्रेडिंग की विशेषता Jio Financial का शेयर एक हफ़्ते में चढ़ा 20% लोन कितने प्रकार के होते है महिलाओं यह बिजनेस करने के लिए लोन मिलता है Hindalco Industries Share एक झटके में 12% लुढ़का TATA की इस कंपनी का शेयर चढ़ा 20 प्रतिशत Tata Motors शेयर में निवेश करने से पहले जानें ब्रोकरेज फर्म के टार्गेट प्राइस Paytm का शेयर 761 रुपए से लुढ़ककर आया 438 पर