लोन क्या है लोन के प्रकार What Is Loan

लोन क्या है लोन के प्रकार What Is Loan

हेलो दोस्तों स्वागत है आपका एक और नए ब्लॉग में। आजके इस ब्लॉग में हम लोन क्या है लोन के प्रकार के बारे में जानकारी देंगे। आजकल बहुत सारे लोगोंको लोन की आवश्कयता होती है पर उन्हें लोन के बारे में जादा जानकारी नहीं होती और किस प्रकार का लोन लेना चाहिए यह पता नहीं होता तो बहुत से लोग लोन नहीं ले पाते। तो इस ब्लॉग को पढ़कर आपको लोन क्या है लोन के प्रकार कितने होते है इसके बारे में पूरी जानकारी मिलेगी तो चलिए शुरू करते है लोन क्या है –

लोन क्या है लोन के प्रकार What Is Loan

लोन क्या है What Is Loan

आपने अपने जीवन में कभी न कभी लोन के बारे में सुना होगा पर पर बहुत से लोगोंको लोन के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं होती जैसे की लोन क्या होता है? लोन के कितने प्रकार होते है यह जानकारी नहीं होती अगर आपको भी यह पता नहीं है तो आप इस पोस्ट को पूरा पढ़े ताकि आपको भी लोन के बारे में पूरी जानकारी मिलेगी।

जब कोई इंसान या संस्था अपनी आवश्यकताओं या जरूरत पूरी करने के लिए किसी बैंक या किसी वित्तीय संस्थाओं से पैसे उधार लेते है तो उसे लोन कहा जाता है। जिसने लोन लिया है उसे लोन की राशि एक निश्चित समय में ब्याज के साथ ऋणदाता को वापस चुकानी होती है।

आपको लोन बहुत से कारण के लिए मिल सकता हैं, जैसे कि मकान बनाना, गाड़ी खरीदना, बच्चों की शिक्षा, बिज़नेस के लिए, अपने पर्सनल लोन आदि कारणों से कोई भी व्यक्ति लोन ले सकता है।

 Whatsapp Group 👉  अभी जुड़े
 Telegram Group 👉  अभी जुड़े

लोन के प्रकार

लोन के कई सारे प्रकार होते है जिसमें से प्रमुख 5 प्रकार के लोन के बारे में हम बताने वाले है।

  • Personal Loan
  • Home Loan
  • Education Loan
  • Gold Loan
  • Business Loan

तो चलिए इन सबके बारे में डिटेल्स से जानते है।

Personal Loan

जब भी कोई व्यक्ति अपने Personal काम को पूरा करने के लिए बैंक या अन्य वित्तीय संसथान से लोन लेता है तो उसे पर्सनल लोन कहा जाता है। पर्सनल लोन जादातर कम समय के लिए दिए जाता है। यह लोन असुरक्षित लोन के अंतर्गत आता है इसलिए इसमें ब्याज का दर ज्यादा होता है। आप पर्सनल लोन कही घुमने के लिए, घर के किसी काम के लिए ले सकते है।

Home Loan

जब भी आपको अपना मकान खरीदना या बनाना होता है तो उसके लिए लेने वाले लोन को Home Loan कहा जाता है। होम लोन जादातर अधिक समय के लिए दिया जाता है। Home Loan सुरक्षित ऋण के अंतर्गत आता है इस वजह से आपको यह धनराशि अधिक मात्रा में मिलती है। इस लोन में ब्याज का दर भी कम होता है।

Education Loan

जब आप अपने बच्चों को उच्च एजुकेशन देना चाहते है या कोई विशेष कोर्स करवाना चाहते है तो उस लोन को Education Loan कहा जाता है। लगभग सारे बैंक अपने ग्राहकोंको Education Loan देते है। यह लोन तब चुकाया जाता है जब बच्चा एजुकेशन पूरा करके नौकरी करने लग जाता है।

यह लोन भी असुरक्षित लोन के अंतर्गत ही आता है इसलिए इस लोन को लेते वक्त एक गारेंटर की आवश्यकता होती है। यह गारेंटर कोई भी हो सकता है जैसे की बच्चे के माता – पिता या कोई रिश्तेदार।लोन क्या है लोन के प्रकार What Is Loan

Gold Loan

जब भी कोई व्यक्ति अपने सोने के आभूषण बैंक या अन्य वित्तीय संस्था के पास गिरवी रखकर लोन लेता है तो उस प्रकार के लोन को Gold Loan कहते है। ऋणदाता एक निश्चित समय के लिए आभूषण गिरवी रखता है जबतक लोन लेने वाला उस लोन की राशि को वापस न दे। अगर आपको ज्यादा राशि चाहिए तो Gold Loan आपके लिए एक अच्छा पर्याय है।

Business Loan

जब कोई व्यक्ति अपना व्यवसाय शुरू करना चाहता है या उस व्यवसाय को बढ़ाने के लिए किसी बैंक या वित्तीय संस्थान से लोन लेता है तो उसे Business Loan कहा जाता है। सरकार ने भी बहुत सी स्कीम निकली है जिससे जरूरतमंद लोग अपना व्यवसाय शुरू करने के लिए बैंक से लोन लेते है। जैसे की प्रधानमंत्री मुद्रा योजना एक सरकार की स्किम है।

समय के आधार पर लोन के प्रकार

समय के आधार पर लोन के प्रकार

समय के आधार पर लोन मुख्य रूप से तीन प्रकार होते है –

1) Short Term Loan – इस प्रकार के लोन में पैसे चुकाने के लिए 1 साल या इससे कम का समय होता है। ज्यादातर पर्सनल लोन ही Short Term के लिए दिया जाता है।

2) Medium Term Loan – इस प्रकार के लोन में धनराशि चुकाने के लिए 1 साल से लेकर 3 साल का समय होता है। इसमे सिक्योर्ड और अनसिक्योर्ड दोनों ही प्रकार के लोन Medium Term के लिए दिए जाते है।

3) Long Term Loan – इस प्रकार के लोन में धनराशि चुकाने के लिए 3 साल या इससे भी अधिक का समय होता है। इसमें सिर्फ सिक्योर्ड लोन ही Long Term के लिए दिया जाता है।

और पढ़े – म्यूच्यूअल फण्ड क्या है

लोन कैसे ले

लोन दो प्रकार से ले सकते है
ऑफलाइन
ऑनलाइन

ऑफलाइन लोन कैसे ले

अगर आपको ऑफलाइन तरीके से लोन लेना है तो आपको लोन देने वाले बैंक या वित्तीय संस्था के पास जाना पड़ता है, और लोन एप्लीकेशन करना होता है और लोन देने वाले के नियमों और शर्तों को Accept करना पड़ता है। और जब आप उस लोन के लिए Eligible पाए जाते हैं तो आपको लोन एप्लीकेशन को स्वीकार करके लोन की राशि आपके बैंक अकाउंट में डाली जाती है।

ऑनलाइन लोन कैसे ले

आप ऑनलाइन तरीके से भी घर बैठे लोन के लिए आवेदन कर सकते है, इसके लिए आपको किसी बैंक या वित्तीय संस्था के पास लोन एप्लीकेशन डाउनलोड करके उसे ऑनलाइन लोन एप्लीकेशन में Submit करना होता है। और जब आप लोन के लिए Eligible होते है तो तुरंत ही लोन की राशि आपके बैंक खाते में डाल दी जाती है।

लोन के बारे में कुछ महत्वपूर्ण बाते

Principal Amount – जिस राशि को हम बैंक या किसी वित्तीय संस्था से लेते है उसे Principal Amount कहते हैं।

Rate of Interest – ब्याज दर, जब हम लोन लेते है तो हमे Principal Amount पर कुछ ज्यादा पैसे देने होते है जो उसका दर होता है, उसी को Rate of Interest कहते हैं।

समय अवधि (Tenure) – हर एक लोन चुकाने के लिए एक निश्चित समय दिया जाता है जिसे Tenure कहते हैं।

ऋणदाता – लोन देने ;वाले को ऋणदाता कहा जाता हैं जिसमें कि Bank और Non-Banking संस्था आती है।

उधारकर्ता – जो व्यक्ति लोन लेता है उसे उधारकर्ता कहते है।लोन क्या है लोन के प्रकार What Is Loan

FAQ 

Q) पर्सनल लोन क्या होता है?

Ans- जब भी कोई व्यक्ति अपने पर्सनल काम को पूरा करने के लिए बैंक या किसी वित्तीय संस्था से लोन लेता है तो उसे पर्सनल लोन कहा जाता है।

Q) ऑनलाइन लोन कैसे ले?

Ans- ऑनलाइन तरीके से भी घर बैठे लोन के लिए आवेदन कर सकते है, इसके लिए आपको किसी बैंक या वित्तीय संस्था के पास लोन एप्लीकेशन डाउनलोड करके उसे ऑनलाइन लोन एप्लीकेशन में Submit करना होता है।

Q) लॉन्ग टर्म लोन किसे कहते है?

Ans- जिस लोन को वापस करने के लिए 3 साल या इससे अधिक का समय होता है Use Long Term Loan कहा जाता है।

निष्कर्ष (लोन क्या है लोन के प्रकार)

इस ब्लॉग को पढ़कर आपको लोन क्या है लोन के प्रकार के बारे में जानकारी मिली होगी। जिससे आप आसानी से लोन के लिए एप्लीकेशन कर सकते है। हम उम्मीद करते हैं आपको हमारा यह लेख लोन क्या है लोन के प्रकार पसंद आया होगा। अगर आपका कोई डाउट है तो आप कमेंट करके हमें बता सकते है। और हमारे इस लेख को सोशल मीडिया पर और अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे।

ज्यादा जानकारी के लिए यह वीडियो देख सकते है

Leave a comment

एल्गो ट्रेडिंग की विशेषता Jio Financial का शेयर एक हफ़्ते में चढ़ा 20% लोन कितने प्रकार के होते है महिलाओं यह बिजनेस करने के लिए लोन मिलता है Hindalco Industries Share एक झटके में 12% लुढ़का TATA की इस कंपनी का शेयर चढ़ा 20 प्रतिशत Tata Motors शेयर में निवेश करने से पहले जानें ब्रोकरेज फर्म के टार्गेट प्राइस Paytm का शेयर 761 रुपए से लुढ़ककर आया 438 पर