Bonus Share क्या होता है | Bonus Share Meaning In Hindi
स्वागत है आपका आज के इस पोस्ट में इसमें हम आपको Bonus Share क्या होता है इसकी जानकारी दे वाले है। अगर आप शेयर मार्केट में निवेश करते है या निवेश करना चाहते है तो आपको Bonus Share क्या होता है इसकी जानकारी होनी आवश्यक है। बहुत सी कंपनिया अपने निवेशको को Bonus Share देती है।
स्टॉक मार्किट में बोनस शेयर बहुत अच्छा माना जाता है, और अगर आप शेयर मार्किट में नए है तो आपको यह शब्द बहुत बार सुनने को मिला होगा। अगर आप नए निवेशक है तो Bonus Share क्या होता है? Bonus Share कैसे मिलता है? इस सबकी जानकारी होनी चाहिए तो चलिए Bonus Share Meaning In Hindi को विस्तार से जानते है।
Bonus Share क्या है? Bonus Share In Hindi
जब भी किसी कंपनी को जादा प्रॉफिट मिलता है तो उस प्रॉफिट में से कुछ हिस्सा सरप्लस में सुरक्षित होता है और आगे जाकर कंपनी उस सरप्लस में से अपने इन्वेस्टर को जो शेयर देती है उसे बोनस शेयर कहा जाता है। बोनस शेयर के जरिए कंपनी अपने निवेशकों को जो अधिक शेयर देती है वह निवेशकों के लिए मुफ्त होता है।
बोनस शेयर्स देने का मुख्य उद्देश्य यह होता है की कंपनी के निवेशकों को शेयर्स का विस्तार करने का मौका देना होता है, इससे उनका निवेश बढ़ता है। जब भी कोई कंपनी बोनस शेयर देने की घोषणा करती है, उसके बाद बोनस प्राप्त करने के लिए निवेशकों को एक निश्चित तारीख तक उस कंपनी में निश्चित समय तक निवेश करना होता है।
Whatsapp Group | 👉 अभी जुड़े |
Telegram Group | 👉 अभी जुड़े |
Bonus Share क्यों दिया जाता है?
जब कंपनी को जादा मुनाफा है या फिर कंपनी के शेयर प्राइस बढ़ गये हो तभी कंपनी बोनस शेयर जारी करती है या कम्पनी केसरप्लस में जादा पासी हो तब अपने शेयर की प्राइस कम करने के लिए कपंनिया बोनस शेयर जारी करती है। और नए निवेशकोंको अपने कंपनी में निवेश के लिए आकर्षित करने के उद्देश्य से बोनस शेयर दिया जाता है।
जब कंपनी को अच्छा प्रॉफिट होने के बावजूद धन की कमी के कारण अपने निवेशकों को प्रॉफिट का भुगतान करने में सक्षम नहीं होती है। ऐसे में कंपनी डिवीडेंट देने की जगह पर अपने शेयरधारकों को बोनस शेयर देती है। शेयरधारकों को बोनस शेयर उनकी कंपनी में मौजूदा होल्डिंग के आधार पर दिए जाते हैं।
Bonus Shares कितने मिलते है
जब कंपनी को बोनस शेयर देना होता है तो वह कितने शेयर बोनस के में देगी इसकी अनाउंसमेंट को कंपनी bonus issue करते वक्त ही करती है। कंपनी इस घोषणा में एक अनुपात बताती है उसी हिसाब से बोनस शेयर दिया जाता है।
उदाहरण से समझते है अगर किसी कंपनी की शेयर प्राइस 100 है, और कंपनी ने अपने शेयर होल्डर को 1:2 के अनुपात में बोनस देने घोषणा की है तो कम्पनी हर एक Share Holder को 2 शेयर के ऊपर 1 शेयर बोनस के रूप में देगी, इसके अनुसार कंपनी के निवेशकों के पास 10 शेयर होंगे और उस पर उन्हें 5 शेयर्स बोनस के रूप में देगी। इससे उसके पास 15 शेयर्स होंगे।
ज्यादा Bonus Share देने वाली कंपनिया
शेयर बाजार में बहुत कंपनियों ने बोनस शेयर दिया है उनमेसे कुछ निचे दी है
- विप्रो लिमिटेड (Wipro Ltd) और उसी सेक्टर की इंफोसिस लिमिटेड
- वायरिंग हार्नेस डिजाइन की Motherson Sumi Systems Ltd
- कंट्रक्शन और इंजीनियरिंग से जुड़ी लार्सन एंड टुब्रो लिमिटेड
- इंजन ऑयल से जुडी कैस्ट्रोल इंडिया
Bonus Share देने की प्रोसेस
जब कंपनी बोनस शेयर की घोषणा करती है तो तुरंत शेयर नहीं मिलते। बोनस शेयर घोषित करने से लेकर डीमैट में आने तक चार मुख्य इस प्रकार होती है –
1. Bonus Share Announcment Date – यह वह तारीख होती है जब कंपनी बोनस शेयर की घोषणा करती है।
2. Ex Bonus Date – जिस तारीख से पहले आपके पास कंपनी के शेयर होने चाहिए तभी आपको बोनस शेयर मिलेंगे।
3. Bonus Record Date – इस तारीख को कम्पनी अपने रेकॉर्ड चेक करके लिस्ट बनाती है की किस किस से बोनस शेयर मिलेंगे।
4. Bouns Share Credit Date- इस तारीख को कंपनी आपके पास जितने शेयर है उस आधार पर आपके डीमैट अकाउंट मैं Bonus Share जमा करती है।
Bonus Shares के फायदे
- बोनस शेयर कंपनी के तरफ से फ्री दिया जाता है इसलिए निवेशकों को कोई पैसे देने की आवश्यकता नहीं है।
- यह उन निवेशकोंके लिए अच्छा है जो कंपनीमें लंबे समय के लिए अपना निवेश बढ़ाना चाहते हैं।
- बोनस शेयर किसी कंपनी में निवेशकों के विश्वास को बढ़ाता हैं क्योंकि कंपनी अपने व्यवसाय को बढ़ाने के लिए पैसे का उपयोग करती है।
- जब कोई कंपनी भविष्य में डिवीडेंट देती है, तो निवेशक को अधिक लाभ मिलता है क्योंकि बोनस शेयरों के कारण अब उनके उस कंपनी के ज्यादा शेयर हैं।
- बोनस शेयर कंपनी के बारे में सकारात्मक संकेत देता हैं कि यह कंपनी अपने लॉन्गटर्म ग्रोथ पर फोकस कर रही है।
- बोनस शेयर की के कारण कंपनी में शेयर्स बढ़ते है जिस वजह से स्टॉक में लिक्विडिटी भी बढती हैं।
Bonus Shares के नुकसान
जब कंपनी निवेशकों को Bonus Share देती इससे शेयर की संख्या बढ़ जाती है और शेयर की संख्या बढ़ने के कारण पर शेयर की कमाई कम होती है। कंपनी बोनस शेयर के बदले पैसे नहीं मिलते है। जिसके कारन कंपनी की फंड जुटाने की क्षमता कम हो जाती है।
और पढ़े – 2024 में बढ़ने वाले टॉप 5 सेक्टर
और पढ़े – Technical Analysis क्या है
बोनस देने वाली कंपनी में निवेश करना चाहिए?
शेयर मार्केट में समय-समय पर बहुत सी कंपनियां बोनस इशू जारी करती रहती हैं। इसका मतलब यह नहीं होता की सभी कंपनियां निवेश लिए अच्छी है। किसी भी कंपनी में निवेश करने से पहले बहुत सारी चीजे देखी जाती है, उनमे से एक बोनस शेयर भी है।
बोनस शेयर आम तौर पर अच्छा माना जाता है लेकिन सिर्फ कंपनी बोनस शेयर दे रही हैं तो उसमे निवेश करना समझदारी नहीं होगी। निवेश के लिए किसी भी स्टॉक को सेलेक्ट करने के लिए आपको उस कंपनी की जानकारी होनी चाहिए।
Bonus Share से निवेश पर क्या असर पड़ता है?
कंपनी से बोनस शेयर मिलने पर निवेश किए गए राशि पर कोई फर्क नहीं पड़ता, क्योंकि कंपनियां जिस हिसाब से bonus देती है, उसी हिसाब से share की कीमत भी बदलती है।
अगर बोनस issue करने से पहले कंपनी के शेयर का प्राइस ₹100 है और उसके 100 शेयर किसी इन्वेस्टर ने खरीदे हैं, तो उसकी टोटल इन्वेस्टमेंट 10,000 हुई। और कंपनी 2:2 के हिसाब से bonus देती है तो उसके पास 200 शेयर हो जाएंगे, परंतु उनकी कीमत ₹50 हो जाएगी। तो इस तरह से उनकी टोटल इन्वेस्टमेंट 10000 की ही रहती है।
निष्कर्ष (Bonus Share क्या होता है)
हमने इस आर्टिकल में Bonus Share क्या होता है, Bonus Share Meaning In Hindi इस के बारे में विस्तार से बताया है। कंपनिया बोनस शेयर क्यों जारी करती है, Bonus Share के लाभ और नुकसान क्या है इस बारे में आपको जानकरी मिली होगी। हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह आर्टिकल Bonus Share Meaning In Hindi पसंद आया होगा। इसे अपने फ़ेसबुक, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम के माध्यम से सोशल मीडिया पर शेयर करे। और आपका कोई डाउट है तो हमें कमेंट करके बता सकते है।
FAQ
Q) Bonus Share क्या होता है?
Ans – जब कंपनी अपने शेयर धारको को डिविडेंट के रूप में अधिक शेयर देती है तो उसे बोनस शेयर कहा जाता है | बोनस शेयर का लाभ लेने के लिए आपके पास रिकार्ड डेट के दिन शेयर अपने डीमेट अकाउंट में शेयर होना आवश्यक है।
Q) Bonus Ratio क्या होता है?
Ans – कंपनी जिस रेशों के हिसाब से शेयर देती है उसे बोनस रेशों कहा जाता हैं।
Q) क्या हम बोनस शेयर को बेच सकते हैं?
Ans – जब बोनस शेयर डीमैट अकाउंट में जमा होने के बाद आप उन्हें बेच सकते हैं।