Business Loan कैसे ले? Business Loan Kaise Le 2024

Business Loan कैसे ले? Business Loan Kaise Le 2024

हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे एक और नए पोस्ट में, आजके इस पोस्ट में हम आपको Business Loan कैसे ले? इस बारे में जानकारी देने वाले है। आजकी दुनिया में बहुत सारे लोग ऐसे है जो खुद का बिजनेस शुरू करना चाहते है या फिर अपने चल रहे बिजनेस को आगे बढ़ने के लिए लोन लेना चाहते है। जिन लोगों को अपना खुद का बिजनेस शुरू करना है या पहले से चालू किय है या अपने बिजनेस को बड़ा करने के लिए पैसो की कमी है वह लोग इस लेख की मदद से बिजनेस के लिए लोन ले सकते है। तो चलिए शुरू करते है Business Loan कैसे ले?Business Loan कैसे ले? Business Loan Kaise Le 2024

बिजनेस लोन क्या है?

बाकी लोन की तरह ही बिजनेस लोन होता है यह लोन बैंको और NBFCS कम्पनियों के द्वारा बिज़नेस को शुरु करने के लिए या फिर शुरु बिज़नेस को बढ़ाने के लिए या कोई जरुरी उपकरणों को खरीदने के लिए दिया जाता है। बिजनेस लोन दो तरह के होते है। सबसे पहला Secured Business Loan और दुसरा Unsecured Business Loan।

Secured Business Loan में जब आपको किसी Bank या वित्तीय संस्था से लोन लेते है तो इसके लिए आपको Lender के पास कुछ गिरवी रखना पड़ता है।जिस से की अगर आप लोन भरते है तो वह आपके गिरवी रखे हुए सामान का उपयोग करके अपने पैसे की रिकवरी कर सकते है। और दुसरा तरीका है Unsecured Business Loan, इसमे लोन लेने के लिए किसी भी तरह का सामान गिरवी नही रखना पड़ता। लेकिन यह लोन सिर्फ उन्ही को मिलता है जिससे की बैंक को लगे की लोन लेने वाला बिजनेस करके ही पैसे वापस कर देगा।

और पढ़े – महिलाओं के लिए पर्सनल लोन कैसे मिलेगा

बिजनेस लोन क्यो लेना चाहिए?

  • आप एक नया बिजनेस शुरु करना चाहते है तो इसके लिए आप बैंक या किसी वित्तीय संस्था से बहुत ही आसानी से लोन ले सकते है। इसके जरिए आपको बिजनेस शुरु करने में जितने पैसे लगने वाले है उतने पैसे का लोन ले सकते है।
  • अगर आप अपने पुराने बिजनेस को और आगे बढ़ाना चाहते है लिए भी आप बिजनेस लोन ले सकते है। जैसे आप अपने बिजनेस का विस्तार करना चाहते है तो आप इसके भी लोन ले सकते है।
  • अगर आप अपने बिजनेस के लिए जरूरी उपकरण खरीदना चाहते है तो उसके लिए भी बिजनेस लोन ले सकते है।
  • अगर आपके बिजनेस मे कैशफ्लो की समस्या है तो भी बिजनेस लोन ले सकते है। जैसे की किसी बिजनेस को चलाने के लिए Cash की जरुरत होती है लेकिन अगर आपके पास cash नही है तो भी आप बिजनेस लोन ले सकते है।
 Whatsapp Group 👉  अभी जुड़े
 Telegram Group 👉  अभी जुड़े

Business Loan कैसे ले?

बिजनेस लोन लेने के दो तरीके होते है। आप ऑनलाइन लोन ले सकते है। और दूसरा आप बैंक जाकर भी लोन के लिये Apply कर सकते है। तो चलिए इसको विस्तार से समझते है –

ऑफलाइन तरीके से Business Loan कैसे ले

इसके लिए आपको अपने Documents के साथ बैंक या किसी वित्तीय संस्था के ऑफिस में जाना होगा।
उसके बाद आपको बैंक मैनेजर से बिज़नेस लोन के लिए बात करनी होगी।
इसके बाद आपको वहा बिज़नेस लोन के लिए Application Form भरना होगा।
साथ ही आपको Loan से जुड़े सभी documents को जमा करना होगा।
जब आपका Application तैयार करके बैंक मैनेजर को देना है।
फिर बैंक आपके बिज़नेस का निरीक्षण करते है।
फिर कुछ दिनों के बाद पैसे आपके दिये गये अकाउंट में आ जाएँगे।

Business Loan कैसे ले? Business Loan Kaise Le 2024

 

ऑनलाइन Business Loan कैसे ले

ऑनलाइन बिज़नेस लोन लेने के लिए आप सबसे पहले आपको बैंक के ऑनलाइन वेबसाइट पर रजिस्टर करना होगा।
उसके बाद आपको वहापर लोन से जुड़े सारे details को भरना होता है।
फिर आपको वहा पर Loan se जुड़े सारे डाक्यूमेंट्स जमा करने होंगे।
उअके बाद आपको पता चल जाएगा की आपको लोन मिलेगा या नही।
फिर उसके बाद 24 से 48 घंटे के अंदर आपके अकाउंट में पैसे जमा हो जाएंगे।

बिज़नेस लोन लेने के फ़ायदे

बिज़नेस लोन लेने के फ़ायदे
बिज़नेस लोन लेने के बहुत सारे फ़ायदे है जिनको हम एक एक करके समझेंगे –

  • अगर आपके पास बिज़नेस करने का आईडिया है और आपके पास पैसे नही है तो आप बिज़नेस लोन लेकर अपना एक बिज़नेस शुरू कर सकते है।
  • बिज़नेस लोन की मदद से आप अपने बिज़नेस को आगे बढ़ा सकते है।
  • बिज़नेस लोन लेने के बाद आप बहुत सारे लोगो को काम या रोजगार दे सकते है।
  • बडे ऑर्डर्स के लिए आप रॉ मेटीरियल खरीदने के लिए लोन ले सकते है

बिज़नेस लोन लेने के नुक़सान

बिज़नेस लोन लेने के फायदे है तो वही इसके बहुत सारे नुक़सान भी होते है।

  • बिज़नेस लोन आपको सभी बिज़नेस पर नही मिलता है।
  • बिज़नेस लोन लेने के बाद आपको उस लोन को किसी भी हालत में चुकाना होता है।
  • अगर आपको ज़्यादा लोन लेना है तो आपको कुछ गिरवी रखना होता है।
  • अगर आप लोन नहीं चुका पाते तो आपने गिरवी रखे हुए समान को बेचा जाता है।

Business loan के लिए जरुरी डॉक्युमेंट्स

Business loan के लिए बहुत सारे डॉक्युमेंट्स की ज़रूरत होती है जो लोन योजना और लोन के स्रोत पर डिपेंड करते हैBusiness Loan कैसे ले? Business Loan Kaise Le 2024

1) सरकारी योजना के तहत लोन के लिए ज़रूरी डॉक्युमेंट्स

• GST नंबर
• पिछले 3-5 साल की टैक्स रिपोर्ट
• पिछले 6 महीने के बैंक स्टेटमेंट
• आप जिस प्रकार का लोन लेना चाहते है उसकी जानकारी
• कंपनी/पार्टनरशिप या पार्टनर्स की जानकारी
• ई- KYC के लिए आईडी, पता प्रमाणपत्र, आधार नंबर आदि।

2. बैंक से लोन लेने के लिए ज़रूरी डाक्यूमेंट्स

  • ITR फाइल
  • Bank Statement
  • व्यवसाय का प्रमाणपत्र
  • अभ्यास का प्रमाण पत्र
  • आवेदक की पासपोर्ट की तस्वीर
  • पहचान प्रमाणपत्र – आधार कार्ड & वोटर आई डी
  • पैन कार्ड (PAN Number)
  • कंपनी पंजीकरण प्रमाणपत्र
  • निवास प्रमाणपत्र
  • एकमात्र प्रोपराइटर घोषणा
  • पार्टनरशिप डीड प्रतिलिपि

भारत सरकार की बिजनेस लोन की योजनाए

छोटे और मद्यम उधोगो को बढ़ावा देने के लिए और उनको प्रोत्शाहित करने के लिए भारत सरकार की कई प्रकार की बिजनेस लोन योजनाए चल रही है। इन योजनाओंका फायदा लेकर आप कम ब्याज दर पर बिजनेस लोन ले सकते है। यह कुछ योजनाए है।

  1. प्रधानमंत्री रोज़गार सृजन योजना
  2. प्रधानमंत्री रोज़गार योजना
  3. मुद्रा लोन योजना
  4. 59 मिनट में PSB लोन
  5. स्टैंड-अप इंडिया
  6. छोटे व्यवसायों के लिए क्रेडिट गारंटी फण्ड ट्रस्ट
  7. क्रेडिट-गारंटी योजना
  8. स्टार्ट-अप इंडिया
  9. क्रेडिट लिंक्ड गारंटी सब्सिडी स्कीम

निष्कर्ष (Business Loan कैसे ले)

मुझे उम्मीद है आपको हमारी यह पोस्ट Business Loan कैसे ले अच्छा लगा होगा। इस पोस्ट की मदद से आप अपना बिज़नेस शुरू करने के लिए या फिर अपने बिज़नेस को और आगे बढ़ाना चाहते है तो आपके लिए आपको हमारी यह पोस्ट फायदेमंद रहेगी। Business Loan कैसे ले इस पोस्ट की मदद से आपको लोन के बारे में समझ आया होगा। अगर आपको हमारा यह पोस्ट Business Loan कैसे ले पसंद आया तो इसे अपने दोस्तोंके साथ शेयर जरूर करेऔर अगर फिर भी आपका कोई डाउट है तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते है।

FAQ

Q) बिज़नेस लोन लेने के लिए सिबिल स्कोर कितना चाहिए?

Ans – बैंक या वित्तीय संस्था से लोन लेने के लिए आपको सिबिल स्कोर 750 से ज़्यादा होना चाहिए।

Q) नया बिजनेस शुरू करने के लिए Business Loan कैसे ले?

Ans – बिजनेस लोन लेने के लिए आपको बैंक या NBFC में आवेदन करना होगा।

Q) बिज़नेस लोन के लिए अप्लाई करने के लिए कितनी उम्र होनी चाहीए?

Ans – जिस व्यक्ति की उम्र 18 वर्ष या उससे ज़्यादा है, बिज़नेस लोन के लिए आवेदन कर सकता है।

 

2 thoughts on “Business Loan कैसे ले? Business Loan Kaise Le 2024”

Leave a comment

एल्गो ट्रेडिंग की विशेषता Jio Financial का शेयर एक हफ़्ते में चढ़ा 20% लोन कितने प्रकार के होते है महिलाओं यह बिजनेस करने के लिए लोन मिलता है Hindalco Industries Share एक झटके में 12% लुढ़का TATA की इस कंपनी का शेयर चढ़ा 20 प्रतिशत Tata Motors शेयर में निवेश करने से पहले जानें ब्रोकरेज फर्म के टार्गेट प्राइस Paytm का शेयर 761 रुपए से लुढ़ककर आया 438 पर