Chatha Foods Limited IPO Review, अप्लाई करें या नहीं?

Chatha Foods Limited IPO Review, अप्लाई करें या नहीं?

Chatha Foods Limited IPO Review: नमस्कार दोस्तों, स्वागत है आपका एक और नए पोस्ट में आजके इस पोस्ट में हम Chatha Foods Limited IPO के बारे में जानकारी देने वाले है। आज हम Chatha Foods के आईपीओ में निवेश करे या नहीं इस बारे में जानने वाले है साथ ही हम इस कंपनी के बारे में जानकारी देने वाले है की यह कंपनी क्या काम करती है। कंपनी के फंडामेंटल के बारे मीन जानेंगे।

Chatha Foods Limited का आईपीओ 19 मार्च से खुल रहा है यह एक बुक बिल्ट इशू IPO है इसकी कुल साइज 34 करोड़ है। यह कंपनी इस आईपीओ द्वारा 59.62 लाख शेयर्स को फ्रेश इशू कर रही है। आप इस आईपीओ में 19 मार्च से 21 मार्च तक अप्लाई कर सकते है। यह आईपीओ 27 मार्च को SME और BSE एक्सचेंज पर लिस्ट होता देखने को मिल सकता है। चलिए जानते इस आईपीओ को विस्तार से जानते है।

और पढ़े – 2024 में बढ़ने वाले टॉप 5 सेक्टर

और पढ़े – Technical Analysis क्या है 

Chatha Foods Limited IPO Details

Chatha Foods Limited के आईपीओ में 50% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए रिजर्व है। 35% हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व है और 15% हिस्सा नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व है।

इस आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 53 से 56 रुपए पर शेयर रखा गया है। इस आईपीओ के एक लोट में कुल 2000 शेयर्स है। इसमें निवेश करने ले लिए आपको 1,12,000 लगाने होंगे।Chatha Foods Limited IPO Review, अप्लाई करें या नहीं?

IPO Name Chatha Foods Limited
IPO Start Date 19 मार्च 2024
IPO End Date 21 मार्च 2024
Price Band 53-56 Per Share
Lot Size 2000 Shares
Face Value 10 Rs Per Share
Total Issue Size 5,962,000 Shares
Fresh Issue Shares 5,962,000 Shares
Shares Allotment Date 26 मार्च 2024
Refund Date 27 मार्च 2024
Demat Transfer 27 मार्च 2024
Listing Date 27 मार्च 2024
UPI Cut Off Time 5 pm 21 मार्च 2024
Listing Exchange Name SME और BSE

Chatha Foods Limited कंपनी के बारे में

Chatha Foods Limited कंपनी की शुरुवात 1999 में हुई है। यह एक फ्रोजेन फ़ूड प्रोसेसर कंपनी है। यह कंपनी Ready To Eat प्रोसेस्ड Meat प्रोडक्ट बनाती है। जो तुरंत सर्विंग, रेस्टोरेंट में काम आते हैं। इस कंपनी के प्रोडक्ट मीट पेटिस, चिकन सॉस, sliced Meat इत्यादि हैं। यह कंपनी कंपनी Domino’s, Subway, Burger King जैसे बड़े इंटरनेशनल रेस्टोरेंट को Meat प्रोडक्ट की सप्लाई करती है।

Chatha Foods Limited में वर्तमान में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 81.36% है। इस IPO से मिले पैसे से यह कंपनी अपनी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगाएगी और अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए इस पैसे का उपयोग करेगी।

 Whatsapp Group 👉  अभी जुड़े
 Telegram Group 👉  अभी जुड़े

Chatha Foods Limited की वित्तीय जानकारी

अगर हम इस कम्पनी के वित्तीय स्थिति की बात करे तो इस कंपनी का रेवेन्यू वित्तीय वर्ष 2023 में 34.14% बढ़कर 117.24 करोड़ रुपए और नेट प्रॉफिट 264.66% बढ़कर 2.45 करोड़ रुपए रहा है। अप्रेल – सितंबर 2023 तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 70.78 करोड़ रहा है और नेट प्रॉफिट 3.41 करोड़ रुपए रहा है।

Period 31 मार्च 2023 31 मार्च 2022 31 मार्च 2021
कमाई 11,724.23 लाख 8,740.31 लाख 6,119.03 लाख
टैक्स के बाद प्रॉफिट 245.20 लाख 67.24 लाख -400.35 लाख
नेट वर्थ 2,175.12 लाख 1,929.93 लाख 1,862.68 लाख
एसेट्स 5,141.94 लाख 4,830.31लाख 4,330.28 लाख
उधार 1,060.19 लाख 1,101.33 लाख 1,065.03 लाख

इस कंपनी का ROE 14.54% और ROCE 14.81% है।

Disclaimer: हमने यहां पर सिर्फ IPO से जुड़ी जानकारी दी गई है। बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। आप इसमें निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह अवश्य लें।

ज्यादा जानकारी के लिए इस वीडियो को देखे

Leave a comment

एल्गो ट्रेडिंग की विशेषता Jio Financial का शेयर एक हफ़्ते में चढ़ा 20% लोन कितने प्रकार के होते है महिलाओं यह बिजनेस करने के लिए लोन मिलता है Hindalco Industries Share एक झटके में 12% लुढ़का TATA की इस कंपनी का शेयर चढ़ा 20 प्रतिशत Tata Motors शेयर में निवेश करने से पहले जानें ब्रोकरेज फर्म के टार्गेट प्राइस Paytm का शेयर 761 रुपए से लुढ़ककर आया 438 पर