Gravestone Doji Candle | ग्रेवस्टोन डोजी कैंडलस्टिक पैटर्न
हेलो दोस्तो, आजके इस पोस्ट में हम Gravestone Doji Candle के बारे में बात करने वाले है। शेयर मार्केट में कैंडलस्टिक पैटर्न का बहुत ज्यादा महत्व होता है। अगर आप कैंडलस्टिक पैटर्न को अच्छे से समज गए तो आप शेयर मार्केट से बहुत ही आसानी से पैसा कमा सकते है। तो इस पोस्ट में हम Gravestone Doji Candle के बारे मे विस्तार से जानेंगे, Gravestone Doji Candle हमेशा चार्ट के टॉप पर बनती है यह एक डाउनट्रेंड को दर्शाने वाली कैंडल है।
Gravestone Doji Candlestick क्या है
Gravestone Doji Candle एक बियरिश कैंडल है यह कैंडल हमेशा अपट्रेंड के बाद चार्ट पर टॉप में बनती है। यह कैंडल बनने के बाद अनुमान लगाया जाता है की यहाँ से डाउनट्रेंड शुरू होने वाला है।
Gravestone Doji Candle की Open Price और Closing Price लगभग समान होती हैऔर इसकी अपर शैडो काफी ज्यादा बड़ी होती है और लोअर शैडो थोड़ी छोटी होती है।
Gravestone Doji Candle क्यों बनती है?
Gravestone Doji Candle एक बड़े अपट्रेंड के बाद चार्ट में टॉप पर बनती है। इस कैंडल के बनने के पीछे बाजार के पार्टिसिपेंट का बहुत योगदान होता है।
जब मार्किट में एक अपट्रेंड चालू होता है तो कुछ खरीदार यह सोचते है की मार्केट और ऊपर जायेगा और कुछ लोग सोचते है की मार्केट बहुत उअप्र आया है आप मार्केट नीचे जायेगा। जब टॉप पर Gravestone Doji Candle बनती है तब सेलर्स एक्टिव होते है और वह मार्केट को नीचे लाने का प्रयास करते है। जब इस कैंडल के बननेके बाद की कैंडल Gravestone Doji Candle का लौ ब्रेक करती है तो मार्केट में मंदी आने की पूरी संभावना होती है।
Gravestone Doji Candle पर ट्रेड कैसे करे?
अगर बाजार में अपट्रेंड शुरू है और चार्ट के टॉप पर Gravestone Doji candle बने तो आपको अलर्ट होना है। ज्यादातर लोग इस कैंडल के बनने के बाद अपनी बाइंग की पोजीशन से एग्जिट करते है और कुछ लोग मंदी का नया ट्रेड लेते है। अगर आपको Gravestone Doji candle पर ट्रेड लेना है तो आपको
कुछ और भी कन्फर्मेशन चाहिए आपको इस पर लेने के लिए ग्रेवस्टोन डोजी कैंडल के बाद वाले कैंडल को देखना है।
जब अगली कैंडल ग्रेवस्टोन डोजी कैंडल के नीचे क्लोज करे तो आपको ट्रेड लेना है और ग्रेवस्टोन डोजी कैंडल के ऊपर आपका Stoploss होना चाहिए। टारगेट के लिए आप ट्रेंड के रिवर्स होने तक या Gravestone Doji candle के साइज के दोगुना का रख सकते है।
Gravestone Doji Candle में किन बातोंका ध्यान रखे
इस कैंडल का निर्माण हमेशा एक अपट्रेंड के बाद चार्ट के टॉप होगा।
इस कैंडल का Open Price और Closing Price लगभग समान होती है।
इस कैंडल की अपर शैडो काफी ज्यादा बड़ी होती है।
यह कैंडल किसी भी रंग की बन सकती है इसमें रंग का ज्यादा महत्व नहीं होता।
Gravestone Doji vs Dragonfly Doji के बीच का अंतर
Gravestone Doji एक बेयरिश रिवर्सल कैंडल है यह कैंडल अपट्रेंड के बाद चार्ट के टॉप पर बनती है इसकी Open Price और Closing Price लगभग समान होती है इसमें अपर शैडो काफी ज्यादा बड़ी होती है और लोअर शैडो थोड़ी छोटी होती है। इस कैंडल के बनने के बाद डाउनट्रेंड शुरू होने की संभावना होती है।
Dragonfly Doji एक बुलिस रिवर्सल कैंडल है यह एक डाउनट्रेंड के बाद बनने वाली कैंडल है यह कैंडल हमेशा चार्ट के बॉटम या सपोर्ट के आसपास देखने को मिल सकती है। Dragonfly Doji मैं लोवर शैडो बड़ा होता है और अपर शैडो छोटा होता है। इसकी Open Price और Closing Price लगभग समान होती है।
इस तरह से आप Gravestone Doji vs Dragonfly Doji के बीच के अंतर को समज सकते है
निष्कर्ष
इस पोस्ट में हमने Gravestone Doji Candle के बारे में जाना। साथही इस कैंडल की पहचान कैसे करे और इसमें ट्रेड करके प्रॉफिट कैसे कमाए इस बारे में जाना। Gravestone Doji और Dragonfly Doji के बीच के अंतर को अच्छे से समजा।
में उम्मीद करता हूँ की आपको यह पोस्ट Gravestone Doji Candle अच्छी लगी होगी। अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया तो अपने फ़ेसबुक, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम अकाउंट के माध्यम से शेयर करे। और आपका कोई भी डाउट है तो आप हमें कमेंट करके बता सकते है।
FAQ
Q) Gravestone Doji क्या है?
Ans- Gravestone Doji एक बेयरिश रिवर्सल कैंडल है यह हमेशा चार्ट के टॉप पर बनती है। इसमें ओपन और क्लोज प्राइस लगभग समान होता है।
Q) Gravestone Doji और Dragonfly Doji में क्या अंतर है?
Ans- Gravestone Doji एक बियरिश कैंडल है जबकि DragonflyDoji एक बुलिश कैंडल है।
Q) Gravestone Doji का कलर कैसा होता है?
Ans- इस कैंडल का कोई विशेष कलर नहीं होता है। यह लाल अथवा हरा भी हो सकता है।
Q) Gravestone Doji को ट्रेड कैसे करे?
Ans- Gravestone Doji candle पर ट्रेड लेने के लिए आपको उसके अगली कैंडल का वेट करना होगा जब अगली कैंडल Gravestone Doji candle के लौ के निचे क्लोज करेगी तो आप ट्रेड ले सकते है।
good information