Inverted Hammer Candlestick In Hindi | इनवर्टेड हैमर कैंडलस्टिक पर ट्रेड कैसे करे?

Inverted Hammer Candlestick In Hindi | इनवर्टेड हैमर कैंडलस्टिक पर ट्रेड कैसे करे?

Inverted Hammer Candlestick : नमस्कार दोस्तों आजके इस लेख में हम Inverted Hammer Candle के बारे में जानकारी देने वाले है। जब भी आप शेयर मार्केट में ट्रेड करते है तो आपने कई प्रकार के Candlestick पैटर्न को देखा होगा उसमे से एक Inverted Hammer के बारे में हम जानने वाले है की हम इस Candlestick पैटर्न को कैसे पहचान सकते है और इसपर ट्रेड करके कैसे पैसे कमा सकते है।

इस पोस्ट में हम जानेंगे कि Inverted Hammer Candlestick पैटर्न क्या है, यह पैटर्न कहा बनता है? इसका आकार कैसा होता है? और इस पैटर्न के पीछे ट्रेडर की सायकोलॉजी क्या होती है? इस पैटर्न को देखकर हमे कब इंट्री करनी चाहिए, स्टॉप लॉस कहा लगाना है और टार्गेट कितना रखना चाहिए। इन सभी चीजोंको विस्तार से जानेंगे।Inverted Hammer Candlestick In Hindi | इनवर्टेड हैमर कैंडलस्टिक पर ट्रेड कैसे करे?

और पढ़े – IPO क्या है? आईपीओ से पैसा कैसे कमाए

और पढ़े – Top 7 Intraday Trading Tips

Inverted Hammer Candlestick को कैसे पहचाने?

Inverted Hammer एक बुलिश रिवर्सल कैंडल है, यह चार्ट पर डाउनट्रेंड में बनती है। इस कैंडल की बॉडी छोटी और शेडो बड़ी होती है। जब मार्केट डाउनट्रेंड में हो तब यह कैंडल बनती है तो वहा से मार्केट में रिवर्सल आ सकता है। अगर चार्ट पर यह कैंडल बीच में बनती है तो यह ज्यादा फायदेमंद नहीं होगी मगर यह किसी सपोर्ट बनती है तो यह अच्छा वर्क करती है। यह कैंडल किसी भी कलर की हो सकती है। चार्ट पर इसे पहचानने के लिए हमे इन चीजों को देखना होगा।

  • Inverted Hammer Candle डाउन ट्रेंड के बाद सपोर्ट पर बनती है इसलिए इस की पहचान करने के लिए हमे डाउन ट्रेंड में चल रहे स्टॉक के चरत को देखना होगा।
  • इस कैंडल की बॉडी नीचे और शैडो ऊपर की तरफ होती है इसकी शैडो, बॉडी के आकर से दुगनी होती है।
  • इनवर्टेड हैमर कैंडल रेड या ग्रीन किसी भी कलर की बन सकती है।
  • Inverted Hammer Candle बनने के बाद की कैंडल ग्रीन कैंडल बनती है जो इनवर्टेड हैमर कैंडल के low को ब्रेक न करे तब हमे इस कैंडलस्टिक पैटर्न बनने का कन्फर्मेशन होता है।

इनवर्टेड हैमर कैंडलस्टिक कैसे काम करता हैं?

जब चार्ट पर इनवर्टेड हैमर कैंडल बनती है तो वह पिछले कैंडल के लो के बराबर या उसके निचे बननी चाहिए।

अगर उसके उसकी अगली कैंडल गैप ओपन होती है तो यह हमारे लिए पहला कन्फर्मेशन है।

उसके बाद प्राइस इनवर्टेड हैमर के पिछले कैंडल के ऊपर नहीं आती तब तक हमें ट्रेड नहीं करना चाहिए।

जब प्राइस इसके ऊपर चला गया तो यह हमारे लिए ट्रेड करने का दूसरा कन्फर्मेशन हैं।

इसके बाद ही हमें शेयर्स में खरीदारी करनी चाहिए।

 Whatsapp Group 👉  अभी जुड़े
 Telegram Group 👉  अभी जुड़े

Inverted Hammer कैंडलस्टिक को ट्रेड कैसे करे?

जब चार्ट पर इनवर्टेड हैमर कैंडल बनती है उसके बाद बनने वाली कैंडल Bullish कैंडल चाहिए। उस दूसरी कैंडल की ओपन प्राइस इनवर्टेड हैमर कैंडल के ऊपर या आसपास ओपन होनी चाहिए। इसके बाद ही डाउन ट्रेंड समाप्त होकर अप ट्रेंड की शुरुवात होती है।

इस फोटो में हम देख सकते है की इनवर्टेड हैमर कैंडल की बॉडी छोटी है और शैडो बड़ी है। इनवर्टेड हैमर में लंबी शैडो अच्छी मानी जाती है। और हमे हमेशा यह देखना है की यह कैंडल सपोर्ट एरिया में बानी है या नहीं।

जब इनवर्टेड हैमर कैंडल सपोर्ट एरिया मे बनती है तो हम इनवर्टेड हैमर कैंडल के हाई के ऊपर Buy कर सकते है। जब हम ट्रेड लेते है तो हमे उसके तुरंत बाद इनवर्टेड हैमर के लो के निचे स्टॉप लॉस लगाना है। ट्रेड लेने के बाद जबतक मार्केट के ट्रेंड में बदलाव नहीं दिखता तब तक हमे ट्रेड में बने रहना है। जब हमे कोई ऐसा बदलाव दिखता है जहा से मार्किट रिवर्स आ सकता है, वहा पर हमे प्रॉफिट बुक करना है।

Inverted Hammer Candle vs Shooting Star Candle

Inverted Hammer Candlestick In Hindi | इनवर्टेड हैमर कैंडलस्टिक पर ट्रेड कैसे करे?

NO Inverted Hammer Candle Shooting Star Candle
1  इनवर्टेड हैमर कैंडल हमेशा ट्रेंड के बॉटम या सपोर्ट ज़ोन पर बनती है।  शूटिंग स्टार कैंडल हमेशा ट्रेंड के टॉप पर या रेजिस्टेंस ज़ोन पर बनती है।
2 यह कैंडल एक बेयरिश ट्रेंड की समाप्ती और बुलिश ट्रेंड के शुरुवात को दर्शाता है। यह कैंडल एक बुलिश ट्रेंड की समाप्ती और बेयरिशट्रेंड के शुरुवात को दर्शाता है।
3 इस कैंडल के बाद ट्रेडर डाउनट्रेंड को समाप्त मान कर चलता है। इस कैंडल के बाद ट्रेडर अपट्रेंड को समाप्त मान कर चलता है।
4 इनवर्टेड हैमर कैंडल बाद बनने वाली कैंडल बुलिश होनी आवश्यक होती है। शूटिंग स्टार कैंडल के बाद बनने वाली कैंडल बेयरिश होनी आवश्यक होती है।

निष्कर्ष

हम आशा करते ही की आपको हमारी यह पोस्ट Inverted Hammer Candlestick पसंद आई होगी। इस पोस्ट में हमने इनवर्टेड हैमर कैंडल कैसे पहचाने? इस कैंडल पर ट्रेड कैसे करे? यह कैंडलस्टिक कैसे काम करती है इन सबके बारे में जनकारी दी है।

इस पोस्ट की मदद से आप Inverted Hammer Candlestick के बारे में विस्तार से समज गए होंगे। अगर आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई तो आप इसे अपने दोस्तोंके साथ जरूर शेयर करे। और इस के बारे में कोजी भी डाउट है टी आप हमे कमेंट कर सकते है।

FAQ

Q) इनवर्टेड हैमर कैंडलस्टिक पैटर्न में स्टॉपलॉस कहा सेट करे?

Ans- जब भी हम किसी पैटर्न पर ट्रेड लेते है तो उसके बाद हमे सबसे पहले स्टॉप लॉस को सेट करना चाहिए | इनवर्टेड हैमर कैंडलस्टिक पैटर्न में हमे अपना स्टॉपलॉस इनवर्टेड हैमर कैंडल के लो पर लगाना चहिए |

Q) इनवर्टेड हैमर कैंडलस्टिक को कैसे पहचाने?

Ans- इनवर्टेड हैमर कैंडलस्टिक को पहचानना बहुत आसान है, जिस कैंडल बॉडी छोटी बनती है और शैडो ऊपर की तरफ और लम्बी बनती है, यह कैंडल किसी शेयर के सपोर्ट पर बनती है।

Q) इनवर्टेड हैमर कैंडल किस कलर की होती है?

Ans- इस कैंडल में कलर का कोई जादा महत्व नहीं है यह कैंडल रेड या ग्रीन किसी भी कलर की बनती है।

 

Leave a comment

एल्गो ट्रेडिंग की विशेषता Jio Financial का शेयर एक हफ़्ते में चढ़ा 20% लोन कितने प्रकार के होते है महिलाओं यह बिजनेस करने के लिए लोन मिलता है Hindalco Industries Share एक झटके में 12% लुढ़का TATA की इस कंपनी का शेयर चढ़ा 20 प्रतिशत Tata Motors शेयर में निवेश करने से पहले जानें ब्रोकरेज फर्म के टार्गेट प्राइस Paytm का शेयर 761 रुपए से लुढ़ककर आया 438 पर