Mutual Fund में निवेश के फायदे 2024 | म्यूच्यूअल फंड से पैसे कैसे कमाए

Mutual Fund में निवेश के फायदे 2024 | म्यूच्यूअल फंड से पैसे कैसे कमाए

नमस्कार दोस्तों, स्वागत है आपका एक और नए लेख में। इस लेख में हम आपको Mutual Fund में निवेश के फायदे क्या होते हैऔर म्यूच्यूअल फंड से पैसे कैसे कमाए इस बारे मे विस्तार से बताएंगे। साथ ही म्यूच्यूअल फंड के बारे में जानकारी देंगे। आजकल बहुत से लोग स्टॉक मार्किट और म्यूच्यूअल फंड में निवेश करते है तो हम इस पोस्ट में Mutual Fund में निवेश के फायदे क्या है और म्यूच्यूअल फंड से पैसे कैसे कमाए इस विषय पर बात करेंगे। तो चलिए शुरू करते हैMutual Fund में निवेश के फायदे 2024 | म्यूच्यूअल फंड से पैसे कैसे कमाए

म्यूचुअल फंड क्या है? What Is Mutual Fund

Mutual Fund का मतलब एक प्रकार का सामूहिक इन्वेस्टमेंट होती है जिसमे बहुत सारे निवेशकों के पैसों से एक फंड बनाया जाता है। इस फंड को एक फंड मैनेजर के द्वारा मैनेज करता है, इस फंड में जमा हुए पैसे को बॉन्ड, शेयर मार्केट आदि में इन्वेस्ट किया जाता है। हर एक इन्वेस्टर को उसके पैसे के बदले यूनिट दिए जाते दिए जाते है। इस यूनिट को NAV कहते है। ज्यादा लाभ कमाने के लिए और रिस्क कम करने के लिए इस फंड के पैसों को एक जगह इन्वेस्ट न करके अलग-अलग जगह इन्वेस्ट किया जाता है जिससे नुकसान की संभावना कम होती है।

इसमे होने वाले प्रॉफिट और लॉस का हिसाब फंड मैनेजर द्वारा रखा जाता है और उसी हिसाब से निवेशकों में बाटा जाता है। सभी म्यूच्यूअल फंड को भारत सरकार की संस्था SEBI के अंतर्गत रजिस्टर्ड किया जाता है। जो लोग शेयर मार्केट में निवेश करना चाहते है पर उन्हें शेयर मार्केट की जादा जानकारी नहीं होती उनके लिए म्यूच्यूअल फण्ड एक अच्छा आप्शन है। म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश करने के लिए आपके पास हज़ारों रुपये हो यह जरुरी नही है, बल्कि आप हर महीने मात्र 500 रुपये से भी इसमें निवेश कर सकते है।

और पढ़े – लोन क्या है लोन के प्रकार

Mutual Fund में निवेश के फायदे 2024

Mutual Fund में निवेश के फायदे बहुत है लेकिन जो महत्वपूर्ण फायेदे हैं उनके बारे हम विस्तार से बात करेंगे।

1) निवेश के लिए विविधता
अगर आपको अपने निवेश को सुरक्षित रखना है तो आपको अपने पैसे को कभी भी एक जगह निवेश न करके बहुत सारी जगहो पर निवेश करना होगा। म्यूच्यूअल फंड में जमा फंड को फण्ड मैनेजर अलग अलग जगहों पर invest करता है इसलिए म्यूच्यूअल फंड में निवेश करने से आपके पैसे बहुत सारी जगह पर निवेश किए जाते है इससे आपके पैसे सुरक्षित रहते है।

2) निवेश के विकल्प
आज Mutual Funds में हर तरह के लोग निवेश कर सकते है जिनको ज्यादा रिटर्न्स चाहिए उनके लिए ज्यादा रिटर्न्स वाले और जो लोग जादा सुरक्षित निवेश करना चाहते है उनके लिए अधिकतम सुरक्षित Fund से लेकर हर तरह के Mutual Funds है।

3) सभी के लिए Affordable
शेयर मार्केट में बड़े कंपनियों के शेयर की कीमत बहुत ज्यादा होती है, तो बहुत से लोग उन कंपनियों में पैसा निवेश करना चाहते है पर पैसे कम होने की वजह से लोग उसमे निवेश नहीं कर पाते, लेकिन Mutual Funds में बहुत लोगों के पैसे होते है तो यह फंड बड़ी कंपनियों में निवेश किया जाता है। जिसकी वजह से आपका पैसा बड़े कंपनियों के शेयर में निवेश होता है।

4) Tax में छूट
अगर आप शेयर मार्केट में शेयर खरीदते या बेचते है तो आपको उसपर टैक्स देना पड़ता है, लेकिन अगर आप म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश करने से आपको Tax में छूट मिलती है।

5) विशेषज्ञों द्वारा देख रेख की जाती है
अगर आप रियल स्टेट बिज़नस या फिर शेयर बाज़ार में निवेश करते है तो आपको उसपर समय-समय पर उसकी देख रेख करना पड़ता है। पर म्यूच्यूअल फंड में फण्ड मेनेजर द्वारा आपके पैसे की देख रेख की जाती है।Mutual Fund में निवेश के फायदे 2024 | म्यूच्यूअल फंड से पैसे कैसे कमाए

6) कम लागत
आजकल म्यूचुअल फंड की लागत काफी कम है। म्यूचुअल फंड द्वारा ली जाने वाली फी 1 से 2.50% ही होती है, जो बहुत ही कम और अच्छी है जिसे हर कोई अफोर्ड कर सकता है। म्यूचुअल फंड में फी कम होती है जिसकी वजह से आपको अधिक रिटर्न अधिक मिलता है।

7) सुरक्षित निवेश
म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश करना बहुत ही सुरक्षित होता है। इसमें हमर निवेश सुरक्षित रहने का कारण यह है की म्यूच्यूअल फंड्स SEBI की देख रेख में काम करता है। SEBI शेयर मार्केट और म्यूच्यूअल फंड्स दोनोंपर ही नजर रखती है। म्यूच्यूअल फंड की नेट वैल्यू हररोज अपडेट होती है रहती है।

 Whatsapp Group 👉  अभी जुड़े
 Telegram Group 👉  अभी जुड़े

म्यूच्यूअल फंड से पैसे कैसे कमाए

हमने निचे म्यूच्यूअल फंड से पैसे कैसे कमाए इसके कुछ तरीके बताएं है जिससे आप म्यूच्यूअल में पैसा लगाकर अच्छे रिटर्न कमा सकते है।

1) म्यूच्यूअल फंड में शुरूआत में छोटा निवेश करे

जब भी आप Mutual Fund में निवेश करना चाहते है, तो सबसे आसान तरीका SIP है जिससे आप बहुत ही कम पैसों से निवेश शुरू कर सकते है। SIP के द्वारा आप हर महीने सिर्फ 500 रूपयें से भी निवेश शुरू कर सकते है।
म्यूच्यूअल फंड में पैसे कब तक रखना है, यह आप पर निर्भर करता है। आपने म्यूच्यूअल फंड का विज्ञापन देखा होगा, जिसमें लोग म्यूच्यूअल फंड में निवेश करने के लिए कहते है। और यह भी कहते है कि Mutual Fund में रिस्क है इसलिए आप शुरुवात में छोटे निवेश से शुरू करे।

2) जादा मुनाफें के लिए Long Term के लिए निवेश करे

आप म्यूच्यूअल फंड से ज्यादा पैसे कमाना चाहते है तो आपको Long Term के लिए निवेश करना होगा। इसके लिए आप इक्विटी फंड में पैसे लगाकर बहुत ही अच्छा रिटर्न कमा सकते है। इसके लिए आपको Long Term के लिए में निवेश करना होगा। Equity Fund के पैसे अच्छी फंडामेंटल वाली कंपनियों में लगाए जाते है।

3) Financial Advisor की मदद ले

अगर आप वित्तीय बाजार में नए है और आपको निवेश करने के बारे में कोई जानकारी नही है तो आप किसी अच्छे Financial Advisor की मदद ले सकते है। Financial Advisor इन्वेस्टमेंट के लिए अच्छी सलाह देते है। बहुत से Financial Advisor फ्री में भी निवेश करने के लिए सलाह देते है।Mutual Fund में निवेश के फायदे 2024 | म्यूच्यूअल फंड से पैसे कैसे कमाए

4) Short Term के लिए भी निवेश करे

म्यूच्यूअल फंड में Short Term भी आप पैसे निवेश कर सकते है। अगर आप 3 से 5 वर्ष के लिए निवेश करना चाहते है तो भी आप Mutual Fund में निवेश कर सकते है। इसके लिए आप Hybrid Fund में अपने पैसे इन्वेस्ट कर सकते है, जिससे कम समय में अच्छा रिटर्न मिल सके। अगर 5 साल तक निवेश करते है तो आप 20 से 30% तक रिटर्न कमा सकते है।

निष्कर्ष

दोस्तों इस लेख के माध्यम से हमने आपको Mutual Fund में निवेश के फायदे क्या होते है और म्यूच्यूअल फंड से पैसे कैसे कमाए इसकी जानकारी दी है। इसकी मदद से आप म्यूच्यूअल फंड में निवेश कर सकते। अगर आपके मन में Mutual Fund में निवेश के फायदे इस बारे में कोई डाउट रह जाता है तो आप हमें कमेंट करके बता सकते है। अगर आपको हमारी यह पोस्ट Mutual Fund में निवेश के फायदे पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे।

FAQ

Q) Mutual Fund में कितने प्रतिशत का रिटर्न मिलता है?

Ans- यदि आप Mutual Fund में लम्बे समय के लिए निवेश करते है तो इससे 15 से 20% तक का रिटर्न मिलता है।

Q) म्यूचुअल फंड में कितने साल तक निवेश करना चाहिए?

Ans- अगर आपको लॉन्ग टर्म के लिए निवेश करना है तो म्यूचुअल फंड में आपको कम से कम 7 से 10 साल तक निवेश करना चाहिए।

Q) क्या Mutual Fund में निवेश करना सही होता है?

Ans- Mutual Fund का रिटर्न हमेशा मार्केट के उतार–चढाव पर निर्भर रहता है, इसलिए म्यूच्यूअल फण्ड में हमेशा गिरावट में निवेश की शुरुआत कर सकते है।

Q) Mutual Fund का अर्थ क्या है?

Ans- म्यूचुअल फंड स्टॉक्स, बॉन्ड और अन्य जगह में निवेश करता है जो सार्वजनिक एक्सचेंज पर व्यापार करते है। म्यूचुअल फंड इन सभी जगह निवेश करने के लिए निवेशकों के पैसे को एक साथ रखता है।

Leave a comment

एल्गो ट्रेडिंग की विशेषता Jio Financial का शेयर एक हफ़्ते में चढ़ा 20% लोन कितने प्रकार के होते है महिलाओं यह बिजनेस करने के लिए लोन मिलता है Hindalco Industries Share एक झटके में 12% लुढ़का TATA की इस कंपनी का शेयर चढ़ा 20 प्रतिशत Tata Motors शेयर में निवेश करने से पहले जानें ब्रोकरेज फर्म के टार्गेट प्राइस Paytm का शेयर 761 रुपए से लुढ़ककर आया 438 पर