Nira App से लोन कैसे मिलता है | Nira App क्या है?

Nira App से लोन कैसे मिलता है | Nira App क्या है?

नमस्कार दोस्तों आजके इस पोस्ट हम आपको Nira App से लोन कैसे मिलता है इस बारे में जानकारी देने वाले है। अगर आप Personal Loan लेना चाहते है तो यह पोस्ट आपके लिए फायदेमंद रहेगी। NIRA App भारत में एक Instant Personal Loan देने वाला एप्प है इसके जरिए आप आसानी से लोन ले सकते है।

इस लेख में हम आपको बताने वाले है की Nira App क्या है, Nira App से लोन कैसे ले और साथ ही Nira App के बारे में पूरी जानकारी जैसे की लोन लेने के लिए आवश्यक डाक्यूमेंट्स, योग्यता, लोन पर कितना ब्याज लगेगा, कितना लोन मिलता है, लोन का रिपेमेंट कितने समय में करना है इस सबकी जनकारी देने वाले है। तो चलिए Nira App से लोन कैसे मिलता है इसे विस्तार से जानते है।Nira App से लोन कैसे मिलता है | Nira App क्या है?

Nira App क्या है

NIRA App एक लोन देने वाला Platform है इस एप्प के द्वारा आप आसानी से Personal Loan ले सकते है। इस एप्प की मदद से आप 5 हजार से लेकर 1 लाख तक का लोन 2 से 3% प्रतिमाह की ब्याज दर पर 3 महीने से 2 साल के लिए ले सकते है। इस एप्प के फाउंडर Rohit Sen और Nupur Gupta है जो एक Financial Expert है। इस एप्प को 1 मिलियन से भी ज्यादा लोगों ने मोबाइल में इनस्टॉल किया है आप आसानी से Playstore से डाउनलोड कर सकते है।

कुल डाउनलोड  5 मिलियन से ज्यादा
निरा लोन ऐप रेटिंग 4.3 स्टार 
NIRA लोन लेने की प्रक्रिया ऑनलाइन
लोन राशि 5000 से 100000 तक 
ब्याज दर  2% से 3%
लोन चुकाने का समय 91 दिनों से 24 महीने तक
आवश्यक उम्र 22 वर्ष से 59 वर्ष के बीच
Nira किससे प्रमाणित है? आरबीआई और एनबीएफसी द्वारा

इस एप्प को प्ले स्टोर पर 4.3 स्टार की अच्छी मिली है। इस एप्प से लोन लेने के लिए आपको इनके ऑफिस जाने की जरूरत नही है आप अपने मोबाइल से लोन के लिए अप्लाई कर सकते है।

Nira App से लोन कैसे मिलता है

Nira App से लोन लेने के लिए नीचे बताए गए स्टेप को फॉलो करे

Step 1 – सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में Play Store से Nira App डाउनलोड करना होगा।

Step 2 – इसके बाद Nira App को ओपन करना है और Language Select करके OK, Option पर क्लिक करना है।

Step 3 – इसके बाद Loan Amount और Tenure Select करके EMI Calculate कर लेना है और Process वाले Option पर क्लिक करना है।

Step 4 – इसके बाद आपके सामने लोन से सम्बंधित कुछ Question आयेंगे इन्हें पढ़ लें और Apply Now पर क्लिक करें।

Step 5 – अब आपको Personal Information, Contact, Location, आदि को Access करने की Permission देकर, जिसे नीचे Privacy Policy वाले बॉक्स को टिक करके Ok पर क्लिक करना है।

Step 6 – अब आपको अपना आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर दर्ज करना है।

Step 7 – इसके बाद मोबाइल पर जो OTP आएगा उसे Verify करके Register करना है।

Step 8 – इसके बाद आपको अपनी Personal Information देनी है जैसे कि –

  •  आप Self Employee है या Salaried
  • अपनी इनकम को कैसे Receive करते हैं बैंक या Cash
  • आपकी महीने की कमाई कितनी है
  • आपका आधार कार्ड पर जो नाम है
  • आपकी जन्म तिथि
  • आप जहा पर रहते है वहां का Pin Code
  • आपके कंपनी का नाम
  • आपका Gender
  • आपका Marital Status
  • आपका अभी कोई लोन चल रहा है क्या
  • लोन लेने का कारण
  • कितना लोन लेना है

अपनी Personal Information को भरकर आप नीचे Processed पर क्लिक करें

Step 9 – अगर आप लोन के लिए योग्य है तो अपने Document Submit करके KYC Complete करे उसके बाद 24 घंटों के अन्दर आपके Bank Account में लोन की राशि आ जाएगी।

 Whatsapp Group 👉  अभी जुड़े
 Telegram Group 👉  अभी जुड़े

लोन लेने के लिए योग्यता

Nira App से लोन लेने के लिए आपको नीचे बताए गए Criteria को आपको पूरा करना होता है –

लोन लेने वाला व्यक्ति भारत का नागरिक होना चाहिए अगर आप भारतीय नहीं है तो आपको लोन नहीं मिलेगा।
लोन लेने वाले व्यक्ति की उम्र 22 से 59 साल के बीच में होनी चाहिए।
लोन लेने वाले की मासिक आय कम से कम 12 हजार रूपये होनी चाहिए।
अपने काम में आपको मिनिमम 6 महीने का अनुभव होना चाहिए।
आपका सिबिल स्कोर 681 या इससे जादा होना चाहिए।

लोन लेने के लिए आवश्यक डाक्यूमेंट्स

आपको Nira App से लोन लेने के लिए इन डाक्यूमेंट्स की जरुरत पड़ती है।Nira App से लोन कैसे मिलता है | Nira App क्या है?

  • पैन कार्ड
  • आधार कार्ड
  • पिछले 3 महीनों की बैंक स्टेटमेंट या सैलरी स्लिप
  • 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट
  • फोटो/ Nira App से सेल्फी

Nira App के लोन का समय और ब्याज कितना है

अगर आप Nira App से लोन लेते हो तो आपको लोन की राशि को चुकाने के लिए 91 दिन और अधिक से अधिक 24 महीनों का समय मिलता है। Nira App के जरिए बहुत ही कम ब्याज दर के Loan लिया जा सकता है। इस लोन के लिए आपको 2% से 3% तक प्रतिमाह ब्याज दर देना पड़ता है।

Nira App लोन की विशेषता

आपको Nira App लोन की कुछ विशेषताओं के बारे में जानते है

  • Nira App से आप घर बैठ लोन ले सकते है
  • यह लोन आप बिना किसी कागजी कार्यवाही के ले सकते है
  • आप Nira App पर लोन के लिए अप्लाई करते हो और आपका लोन अप्रूव होता है तो अप्रूवल के 24 घंटों के अंदर लोन की राशि आपके खाते में जमा की जाती है
  • इस लोन में किसी भी तरह के Hidden Charges नही लिए जाते।
  • अगर आपकी मंथली इनकम 12000 या इससे अधिक है और आपको अपने काम में 6 महीने का अनुभव है तो आपको सिबिल स्कोर की जरूरत नही होती है
  • इस App के द्वारा भारत में कही भी रहने वाला व्यक्ति लोन ले सकता है
  • इस लोन के लिए किसी भी तरह की सिक्योरिटी और गारंटर की जरूरत नही होती है

Nira App Costumer Care Number

अगर आपको Nira App से लोन लेने में कोई समस्या आ रही है। या लोन के बारे में कोई जानकारी चाहिए तो आप नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क करे। या कोई अन्य समस्या है तो आप Nira App के ग्राहक सेवा केंद्र पर संपर्क कर सकते हैं।

निष्कर्ष

मुझे उम्मीद है की आपको हमारी यह पोस्ट Nira App से लोन कैसे मिलता है यह अच्छी लगी होगी। इस लेख को पढ़कर Nira App क्या है, Nira App से लोन कैसे ले इस बारे में जानकारी मिली होगी। अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी है तो आप इसे अपने दोस्तोंके साथ जरूर शेयर करे। और कोई डाउट है तो आप हमे कमेंट करके पूछ सकते है।

FAQ

Q) Nira App पर support के लिए कैसे संपर्क करें?

Ans- अगर आप Nira App से संपर्क करना चाहते है तो आप support@nirafinance.com पर जाकर ईमेल कर सकते हो।

Q) Nira App क्या है?

Ans- Nira App एक Online Personal Loan देने वाला ऐप है जिसकी मदद से कोई भी व्यक्ति 5 हजार रुपए से लेकर 1 लाख रुपए तक लोन ले सकता है। इस ऐप के लोन पर आपको 2 से 3% तक ब्याज दर देना होता है और लोन चुकाने के लिए आपको 91 दिनों से लेकर 24 महीने तक का समय दिया जाता है।

Q) Nira App से कितने समय में लोन मिलेगा?

Ans- Nira App पर लोन के लिए Apply करने के बाद 24 घंटे में लोन की राशि आपके अकाउंट में जमा कर दी जाती है।

 

 

Leave a comment

एल्गो ट्रेडिंग की विशेषता Jio Financial का शेयर एक हफ़्ते में चढ़ा 20% लोन कितने प्रकार के होते है महिलाओं यह बिजनेस करने के लिए लोन मिलता है Hindalco Industries Share एक झटके में 12% लुढ़का TATA की इस कंपनी का शेयर चढ़ा 20 प्रतिशत Tata Motors शेयर में निवेश करने से पहले जानें ब्रोकरेज फर्म के टार्गेट प्राइस Paytm का शेयर 761 रुपए से लुढ़ककर आया 438 पर