Option Selling कैसे करे? ऑप्शन सेलिंग क्या है

Option Selling कैसे करे? ऑप्शन सेलिंग क्या है

नमस्कार दोस्तों, आजके इस पोस्ट में हम आपको Option Selling कैसे करे? ऑप्शन सेलिंग क्या है साथ ही Option Selling के फायदे और नुकसान के बारे में जानकारी देने वाले है। बहुत से लोग ऑप्शन ट्रडिंग करके शेयर मार्केट से पैसे कमाते है। Option Selling, ऑप्शन ट्रेडिंग का ही एक भाग है। जब आप स्टॉक मार्केट के बारे में बात करते है तो आपने Option Selling के बारे में भी जरूर सुना होगा की ऑप्शन सेलिंग से बहुत से लोग पैसे कमाते है। तो आजके इस पोस्ट में हम आपको ऑप्शन सेलिंग के बारे में बताने वाले है तो चलिए शुरू करते है और जानते है की Option Selling कैसे करे?Option Selling कैसे करे? ऑप्शन सेलिंग क्या है

ऑप्शन सेलिंग क्या है? What is Option Selling

ऑप्शन सेलिंग का मतलब यह है की ऑप्शंस को बेचना। फिर वह call या put कोनसा भी हो सकता है। Option selling को ऑप्शन राइटिंग भी कहते है। शेयर बाजार में ऑप्शन को बेचना ऑप्शन सेलर्स का काम होता है।

ऑप्शन सेलिंग एक ट्रेडिंग स्ट्रैटर्जी है जिसमें ट्रेडर एक ऑप्शन कॉन्ट्रैक्ट को बेचता है। इस ट्रेडिंग स्ट्रेटेजी में निवेशक समझदारी और सावधानी काम करते है ताकि वह अच्छे पैसा कमा सके। ऑप्शन को सेल करने के लिए आपके पास मिनिमम 1- 2 लाख रुपए चाहिए। ऑप्शन ट्रेडिंग जो कॉल और पुट ऑप्शंस हम खरीदते हैं वह ऑप्शन सेलर्स ही बेचते हैं।

जब ऑप्शंस की कीमत ज्यादा ऊपर नीचे नहीं होती तब ऑप्शन सेलर्स को फायदा ज्यादा होता है। जब ऑप्शन प्राइस अपने पिछले प्राइस के आसपास ही ट्रेड करता है तो ऑप्शन सेलर को फायदा होता है। यह क्यों होता है इसे समझने के लिए आपको Time decay को समझना होगा।

Whatsapp Group 👉  अभी जुड़े
 Telegram Group 👉  अभी जुड़े

ऑप्शन सेलिंग के नियम

ऑप्शन सेलिंग एक ट्रेडिंग स्ट्रैटर्जी है जिसमें ट्रेडर एक ही दिन में ऑप्शन खरीद और बेच सकते है। इस में निवेशक उच्च जोखिम और उच्च लाभ के साथ जुड़े होते हैं। यह शॉर्ट-टर्म मार्केट में उतार-चढ़ाव से पैसा कमाने में मदद करता है।

इंट्राडे ऑप्शन सेलिंग में ट्रेडर दिन के अंदर ही ज्यादा कीमत पर ऑप्शन सेल करके उसी दिन कम कीमत पर खरीदते है। इसमें ट्रेडर्स को पैसा बनाने और जोखिम को कम करने के कई तरीके है। इसमें बाकि ऑप्शन ट्रेडिंग स्ट्रैटेजियों की तुलना में अधिक जोखिम है।

यहा कुछ महत्वपूर्ण नियम हैं जो आपको इंट्राडे ऑप्शन सेलिंग में मदद कर सकते है –

मार्केट उतार-चढ़ाव-
जब मार्केट ज्यादा वोलेटाइल होता है, तो ऑप्शन की कीमतें बढ़ जाती हैं, जिससे ऑप्शन सेलिंग करना कठिन हो जाता है।

ऑप्शन की समाप्ति डेट –
ऑप्शन की समाप्ति डेट भी आपके लाभांश को प्रभावित कर सकती है। जितना कम समय बचता है, उतनी कम प्रॉफिट की संभावना होती है।

स्ट्राइक प्राइस –
स्ट्राइक प्राइस, जिसमें ऑप्शन का उपयोग किया जा सकता है, यदि स्ट्राइक मूल्य वर्तमान मार्केट मूल्य से बहुत कम है, तो ऑप्शन सेलिंग सही नहीं हो सकती।

ऑप्शन ट्रेडिंग के बारे में जानकारी
ऑप्शन सेलिंग करने से पहले, आपको ऑप्शन ट्रेडिंग के बारे में जानकारी होनी चाहिए। इससे आप को बाजार के नियमों और ऑप्शन कंट्रैक्ट के बारे में समझने मे मदद करेगा।

अच्छे से रिसर्च करें-
ऑप्शन सेलिंग करने के लिए आपको अच्छे से रिसर्च कैन होगा और बाजार की गतिविधियों को समझना होगा। अच्छा रिसर्च आपको अच्छा ऑप्शन चुनने में मदद करता है।

रिस्क मैनेजमेंट-
ट्रेडर को अपने वित्तीय लक्ष्य और हानि की क्षमता के आधार पर रिस्क को मैनेज करना होगा। एक ट्रेडर को हमेशा वित्तीय साहस के अनुसार ट्रेडिंग करनी चाहिए।

स्टॉपलॉस का पालन करना-
ट्रेडर को हमेशा लाभ और हानि को डिसाइड करना चाहिए की किसी एक लेवल के नीचे प्राइस जाने पर हमें ट्रेड से एग्जिट होना है। स्टॉपलॉस का पालन करने से नुकसान को कम कर सकते है।Option Selling कैसे करे? ऑप्शन सेलिंग क्या है

कॉल और पुट ऑप्शन कब सेल करना चाहिए

अब हमें कॉल ऑप्शन कब बेचना चाहिए और पुट ऑप्शन कब बेचना चाहिए इसके बारे में समझते है। क्योंकि अगर हम ऑप्शंस को सही समय पर नहीं बेचते तो loss भी हो सकता है इसीलिए options को sell करने की समय के बारे में जानना बहुत जरूरी होता है।

आपको यह तो पता होगा कि जिस तरह ऑप्शन खरीदने पर ऑप्शंस के प्राइस बढ़ने से प्रॉफिट होता है उसी तरह ऑप्शंस सेल करने पर ऑप्शंस के प्राइस निचे आने पर फायदा होता है।

और पढ़े – 2024 में बढ़ने वाले टॉप 5 सेक्टर

और पढ़े – Technical Analysis क्या है 

Call ऑप्शन कब बेचना चाहिए?
कॉल ऑप्शन को तब बेचना चाहिए जब मार्केट नीचे जा रही हो। क्योंकि जब मार्केट नीचे जाता है तो कॉल ऑप्शन के प्राइस काम होते है और जब कॉल ऑप्शन के प्राइस नीचे जाएंगे तभी आपको प्रॉफिट होगा।

पुट ऑप्शन कब बेचना चाहिए?
पुट ऑप्शन को तब बेचना चाहिए जब मार्केट ऊपर जा रही हो। क्योंकि जब मार्केट ऊपर जाता है तो पुट ऑप्शन के दाम गिरते है और जब पुट ऑप्शन के प्राइस नीचे आते है तो आपको प्रॉफिट होगा।

अब आपको यह समझ आया होगा की ऑप्शन सेलिंग में प्राइस गिरने से फायदा होता है।

जब आपको मार्केट बियरिश दिख रही ही मतलब बाजार गिरने की उम्मीद हो तो आपको कॉल ऑप्शंस सेल करना चाहिए।
और जब आपको मार्केट बुलिश नजर आप रही है तो आपको पुट ऑप्शंस बेचना चाहिए।

Option Selling के फायदे

स्थिर इनकम-
ऑप्शन सेलिंग से आपको स्थिर इनकम मिलने की संभावना होती है। यह एक ट्रेडिंग स्ट्रेटेजी हो सकती है जो मासिक या वार्षिक इनकम दे सकती है।

टाइम डीके का फायदा-
ऑप्शन सेलिंग में समय का बहुत ज्यादा फायदा होता है। जब ऑप्शन सेल किया जाता है, तो ऑप्शन की कीमत समय के साथ कम होती है, जिससे आप कमाई कर सकते है।

कम जोखिम-
ऑप्शन सेलिंग एक कम रिस्क वाली ट्रेडिंग स्ट्रेटेजी है। यह हमे शेयर बाजार की वोलेटिलिटी के खिलाफ सुरक्षित रखने में मदद कर सकती है।Option Selling कैसे करे? ऑप्शन सेलिंग क्या है

Option Selling के नुकसान

ऑप्शन सेलिंग में कुछ नुकसान होने की संभावना हो सकती है। ऑप्शन सेलिंग के नुकसान इस प्रकार है

अनलिमिटेड लॉस-
ऑप्शन सेलिंग में ट्रेडर को अनलिमिटेड लॉस भी हो सकता है। अगर शेयर की कीमत में ज्यादा गति होती है तो इसमें अनलिमिटेड रिस्क होता है।

अच्छे से रिसर्च की आवश्यकता-
अगर निवेशक अच्छे से रिसर्च नहीं करते है और ख़राब स्ट्रैटर्जी बनाते है, तो ऑप्शन सेलिंग में नुकसान हो सकता है।

मार्जिन कॉल-
अगर शेयर की प्राइस में वृद्धि होती है और निवेशक का खाता मार्जिन कॉल सीमित होता है, तो उसे अपने पोजीशन को कवर करने के लिए और पैसे जमा करने पड़ सकते है।

बाजार की अनिश्चितता-
वित्तीय बाजार में किसी भी टाइम अनिश्चितता आ सकती है और यह ऑप्शन सेलिंग के के लिए नुकसान कर सकती है।

निष्कर्ष

हमे उम्मीद है की आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी इस लेख में आपको Option Selling कैसे करे? ऑप्शन सेलिंग क्या है और इसके फायदे और नुकसान के बारे में जानकारी मिली होगी। इस पोस्ट को पढ़कर Option Selling कैसे करनी है इसके बारे में आप समज गए होंगे। अगर आपको हमारी यह पोस्ट Option Selling कैसे करे अच्छी लगी है तो आप इसे अपने दोस्तोंके साथ जरूर शेयर करे। और कोई भी डाउट है तो आप हमे कमेंट करके बता सकते है।

FAQ

Q) क्या Option Selling स्ट्रेटेजी प्रॉफिटेबल है?

Ans- जो लोग मार्केट को ध्यान से समझकर और अच्छे से टेक्निकल एनालिसिस करके ट्रेडिंग करते है उनके लिए ऑप्शन सेलिंग स्ट्रेटेजी प्रॉफिटेबल है।

Q) ऑप्शन सेलिंग के लिए कितना पैसे लगते है?

Ans- ऑप्शन सेलिंग के लिए कम से कम 1 से 2 लाख रुपये लगते है। लेकिन यह कोई फिक्स नहीं है ऑप्शन सेलिंग के लिए कितने पैसे चाहिए यह मार्केट की वोलैटिलिटी पर निर्भर करता है।

Leave a comment

एल्गो ट्रेडिंग की विशेषता Jio Financial का शेयर एक हफ़्ते में चढ़ा 20% लोन कितने प्रकार के होते है महिलाओं यह बिजनेस करने के लिए लोन मिलता है Hindalco Industries Share एक झटके में 12% लुढ़का TATA की इस कंपनी का शेयर चढ़ा 20 प्रतिशत Tata Motors शेयर में निवेश करने से पहले जानें ब्रोकरेज फर्म के टार्गेट प्राइस Paytm का शेयर 761 रुपए से लुढ़ककर आया 438 पर