Scalping Meaning In Hindi | स्कैल्पिंग ट्रेडिंग क्या है 2024 में स्कैल्पिंग कैसे करे?
Scalping Meaning In Hindi: हेलो दोस्तों, आजके इस ब्लॉग हम Scalping Meaning In Hindi के बारे में जानकारी देने वाले है की स्कैल्पिंग ट्रेडिंग क्या है? हमे स्कैल्पिंग कैसे करे इसके बारे में बताने वाले है। और साथ ही आपको यहा स्कैल्पिंग ट्रेडिंग के फायदे और नुकसान के बारे में जानकरी देने वाले है। जब आप शेयर मार्केट के बारे में जानने लगेंगे तो आपको स्कैल्पिंग यह शब्द जरूर सुनने मिला होगा।
तो इस पोस्ट को पूरा पढ़े, क्योंकि हमने इस हम पोस्ट में स्कैल्पिंग ट्रेडिंग के बारे में पूरी जानकरी दी है और इससे आप पैसे कैसे कमा सकते है इसके बारे में भी बताया है। तो चलिए Scalping Trading in Hindi के बारे में जानते हैं।
स्कैल्पिंग ट्रेडिंग क्या है? Scalping Trading In Hindi
Scalping एक शेयर मार्केट में की जाने वाली ट्रेडिंग है। इसमें ट्रेडर्स कम समय में प्राइस के ऊपर या नीचे जाने से प्रॉफिट कमाते हैं। Scalping का मुख्य उद्देश यह होता है की इससे कम समय में जैसे की 1 या 2 मिनट शेयर को buy और sell करके प्रॉफिट लेकर एग्जिट करना होता है।
स्कैल्पिंग, शेयर बाजार में की जाने वाली ट्रेडिंग है। यह अन्य ट्रडिंग से थोड़ी अलग होती है। इसमें हमे कम से कम समय में शेयर को खरीदकर बेचन होता है। इस ट्रेडिंग की समय सीमा 20 सेकंड से लेकर 5 मिनट तक होती है, इसी बीच ट्रेडर पैसा कमाते है। स्कैल्पिंग ट्रडिंग करने वालों को शेयर बाजार में स्केलपर्स कहा जाता है, और स्केलपर्स का एकही उद्देश्य रहता है कम समय में ट्रेडिंग से लाभ कमाना है, भले ही मुनाफा छोटा ही क्यों ना हो।
तो छोटे से प्रॉफिट को बढ़ाने के लिए लोग ज्यादा Quantity लेते है या दिन में कई सारे छोटे छोटे ट्रेड लेते है। स्कैल्पिंग ट्रेडिंग में, हमें एक बात ध्यान को रखना होगा की स्केलिंग ट्रेडिंग में प्रॉफिट तभी होता है जब स्टॉक में मूवमेंट बहुत तेजी से होती है। इस मूवमेंट को पहचानने के लिए, ट्रेडर Technical Indicator का उपयोग करते है जैसे Moving Average और Support and Resistance आदि।
ज्यादातर लोग ऑप्शन ट्रेडिंग में निफ्टी और बैंकनिफ्टी के कॉल और पुट में स्कैल्पिंग ट्रडिंग करते हैं क्योंकि इनमे लिक्विडिटी सबसे ज्यादा होती है इसीलिए लोग यहापर ज्यादा क्वांटिटी से ट्रेड करके अच्छा खासा प्रॉफिट कमा लेते हैं।
स्कैल्पिंग ट्रेडिंग को उदाहरण के माद्यम से समझते है
मान लीजिए निफ़्टी के किसी स्ट्राइक प्राइस के पुट ऑप्शन का प्रीमियम 100 रुपये का है जो बहुत तेजी से ऊपर नीचे होता रहता है।
अगर आज मार्केट में मंदी है तो एक ट्रेडर 100 रुपये के इसी निफ़्टी के पुट ऑप्शन के बहुत से लॉट एक साथ buy कर लेता है। जैसा कि हमे पता है कि निफ़्टी के एक लॉट 50 यूनिट आते है तो उस हिसाब से एक लॉट खरीदने के लिए (50×100) यानी 5000 रुपये लगाने पड़ेंगे।
यहापर ट्रेडर का उद्देश यह होता है कि अगर 100 का प्रीमियम 110 हो जाएगा तो उसे बेचना है। क्योंकि स्कैल्पिंग में ज्यादा इंतजार नहीं करते और साथ ही वह बड़ी कॉन्टिटी के साथ ट्रेड करते है ताकि उन्हें अधिक लाभ हो सके।
इसीलिए ट्रेडर 5 लाख रुपये लगाकर निफ्टी के उसी 100 rs के पुट ऑप्शन के 100 लॉट खरीदता है। फिर जब प्राइस 100 rs से बढ़कर 110 rs हो जाता है तो वह सारी क्वांटिटी बेच देता है। इस प्रकार से अच्छा खासा मुनाफा हो जाता है।
चलिए देखते हैं कि उसे कितना प्रॉफिट होगा–
उसने 100 quantity खरीदी थी मतलब (100×50) = कुल 5000 यूनिट खरीदे थे
एक यूनिट पर उसे 10 rs का प्रॉफिट हुआ
इस प्रकार 5000 यूनिट पर प्रॉफिट हुआ 5000×10 = 50000 रुपये
तो इस प्रकार Scalping trading में कुछ ही मिनटों में प्रॉफिट हो जाता है क्योंकि ऑप्शंस के प्राइस बहुत ही तेजी से ऊपर नीचे होते है इसी तरह से ट्रेडर स्कैल्पिंग करके पैसे कमाते हैं।
और पढ़े – IPO क्या है? आईपीओ से पैसा कैसे कमाए
और पढ़े – Top 7 Intraday Trading Tips
स्कैल्पिंग कैसे करे
हमने ऊपर स्कैल्पिंग ट्रेडिंग क्या है इसे समजा अब हम स्कैल्पिंग कैसे करे इसे समझने वाले है। आप स्कैल्पिंग ट्रेडिंग किसी भी स्टॉक या इंडेक्स जैसे निफ़्टी या बैंकनिफ्टी में कर सकते है। आप सभी में इसी प्रकार से स्कैल्पिंग ट्रेडिंग कर सकते है।
तो चलिए स्कैल्पिंग ट्रेडिंग करने का तरीका जानते हैं –
- स्कैल्पिंग करने के लिए सबसे पहले चार्ट पर 5 मिनट का टाइमफ्रेम सेलेक्ट करें।
- अगर आप चाहे तो 1 मिनट या 3 मिनट के टाइमफ्रेम का चार्ट भी यूज़ कर सकते है।
स्कैल्पिंग बहुत ही शॉर्ट टाइम के लिए होती है इसलिए हमे इसमें छोटे टाइम फ्रेम को देखना है।
जब आप किसी भी चार्ट पर ट्रेडिंग करते हैं तो आपको सबसे पहले यह पता लगाना होता है कि Price ऊपर जाएगा या नीचे।
- तो इसके लिए हमे चार्ट पर MACD नामका एक इंडिकेटर लगाना है।
- चार्ट पर इंडिकेटर लगाने के लिए आपको चार्ट पर ऊपर इंडिकेटर का icon दिखाई देगा।
- उस icon पर क्लिक करने के बाद आपके सामने सभी इंडिकेटर्स आएंगे उसमें से हमे MACD को सेलेक्ट करना है।
- MACD इंडिकेटर पर क्लिक करने के बाद यह आपके चार्ट पर लग जाएगा।
- जैसे ही यह इंडिकेटर चार्ट पर अप्लाई होगा तो आपको चार्ट पर दो लाइन दिखाई देगी।
अब जानते हैं कि हम इस इंडिकेटर को देखकर स्काल्पिंग कैसे करना है।
स्कैल्पिंग ट्रेडिंग स्ट्रेटजी
चार्ट पर MACD इंडिकेटर लगने के बाद जैसे ही MACD लाइन, सिग्नल लाइन के ऊपर जाती है तो स्टॉक बुलिश है यह माना जाता है मतलब प्राइस यहा से ऊपर जा सकता है।
जैसे ही MACD लाइन, सिग्नल लाइन क ऊपर जाती है तो हम तुरंत buy कर सकते हैं।
और इसके विपरीत जब MACD लाइन, सिग्नल लाइन के नीचे आती है स्टॉक बियरिश है यह माना जाता है।
तब जैसे ही MACD लाइन, सिग्नल लाइन के नीचे आती है तो आप तुरंत sell कर सकते हैं।
अब आपको यह समझ आया होगा कि MACD इंडिकेटर में आपको buy और sell का सिग्नल मिलता है। इस इंडिकेटर की मदद से हम बड़ी आसानी से स्कैल्पिंग कर सकते है।
स्कैल्पिंग ट्रेडिंग से पैसे कैसे कमाए
अब हम आपको प्रैक्टिकल तरीके से बताता हूं की आप स्कैल्पिंग ट्रेडिंग करके पैसे कैसे कमा सकते है –
- जिस स्टॉक में आपको ट्रेड करना है वह चार्ट ओपन करे मान लो अगर आप बैंक निफ्टी में ट्रेड करना चाहते हैं तो बैंक निफ्टी का चार्ट ओपन करें, या आप किसी स्टॉक में ट्रेडिंग करना है तो उस चार्ट को ओपन करे
- tradingview वेबसाइट का उपयोग करके आप चार्ट ओपन कर सकते हैं या अपने डीमैट अकाउंट में जाकर भी आप चार्ट खोल सकते है।
- चार्ट ओपन करने के बाद आपको 5 मिनट का टाइम फ्रेम सेलेक्ट करना है।
- इसके बाद चार्ट पर MACD indiacator लगाना है।
- इसके बाद आपको चार्ट पर को ध्यान से देखना है।
- थोड़ी देर बाद जब MACD Line, Signal line के ऊपर जाती Book तो आपको तुरंत buy करना है।
- जिस समय आपने खरीदा हुआ समय स्टॉक का प्राइस 50Rs चल रहा था।
- अब आपने MACD को देखकर शेयर खरीदा है तो price यहां से ऊपर जाने लगेगा।
- अब जैसे ही MACD Line, Signal line को नीचे काटती है तो आपको तुरंत स्टॉक sell कर देना है।
- अब प्राइस 50 Rs से थोड़ा बहुत बढ़ गया होगा और आपको प्रॉफिट हुआ होगा, क्योंकि आपके खरीदने के बाद ही स्टॉक bullish पोजीशन में आया था।
तो इस प्रकार आप स्कैल्पिंग ट्रेडिंग से पैसे कमा सकते हैं।
स्कैल्पिंग ट्रेडिंग के फायदे और नुकसान
शेयर मार्केट की हर एक ट्रेडिंग स्ट्रैटर्जी के तरह स्कैल्पिंग ट्रेडिंग के भी अपने फायदे और नुकसान हैं। हमे इसके फायदे और नुकसान को जानना बहुत जरुरी है।
स्कैल्पिंग ट्रेडिंग के फायदे
जल्दी लाभ की संभावना –
स्कैल्पिंग ट्रेडिंग में हम बहुत बार छोटे छोटे प्रॉफिट ले सकते है। और यह इसका बहुत बड़ा फायदा है।
कम जोखिम –
शेयर बाजार की रातोंरात की घटना, समाचार और अन्य न्यूज़ का प्रभाव नहीं होता क्यूंकि स्कैल्पिंग में बहुत ही कम समय के लिए ट्रेड करते है।
शेयर को होल्ड करने की जरुरत नहीं –
बहुत से ट्रेडर्स इस बात से बहुत घबराते हैं कि आज शेयर को होल्ड करू या नहीं क्यूंकि कल कई खबर आ जाएगी और मार्केट gap up या gap down होगा तो मेरा लॉस हो जाएगा यह चिंता स्काल्पिंग ट्रेडिंग नहीं होती।
स्कैल्पिंग ट्रेडिंग के नुकसान
ट्रांज़ेक्शन फ़ीस –
स्कैल्पिंग ट्रेडिंग में ज्यादा ट्रेड होने के कारण स्कैल्पिंग से स्प्रेड, ब्रोकरेज और स्लीप पेज स्लिपेज आदि लेनदेन में वृद्धि हो सकती है।
दिमाग पर तीव्र दबाव –
स्कैल्पिंग ट्रेडिंग में जल्दी निर्णय लेना होता है और ट्रेड में जल्दी से एंट्री और एग्जिट करना होता है, जो मानसिक तनाव पैदा करता है।
इमोशंस पर कंट्रोल न होना –
स्काल्पिंग ट्रेडिंग में ज्यादातर लोग अपने इमोशंस जैसे पर कंट्रोल नहीं कर पाते और इस वजह से उन्हें नुकसान होता है।
Whatsapp Group | 👉 अभी जुड़े |
Telegram Group | 👉 अभी जुड़े |
निष्कर्ष (Scalping Meaning In Hindi)
दोस्तों हमने इस पोस्ट में स्कैल्पिंग ट्रेडिंग क्या है (Scalping Meaning In Hindi) और स्कैल्पिंग कैसे करे इसके बारे में बताया है। इस पोस्ट में आपको स्कैल्पिंग ट्रेडिंग से पैसे कैसे कमाने है इस बारे में बताया है और स्कैल्पिंग ट्रेडिंग के फायदे और नुकसान क्या है यह बताया है।
हमे उम्मीद है की आपको हमारी यह पोस्ट स्कैल्पिंग ट्रेडिंग क्या है पसंद आई होगी। तो आप इसे अपने दोस्तोंके साथ जरूर शेयर करे। और कोई भी डाउट है तो आप हमे कमेंट करके पूछ सकते है।
FAQ (स्कैल्पिंग ट्रेडिंग क्या है)
Q) स्कैल्पिंग ट्रेडिंग में कौनसे टाइम फ्रेम का उपयोग करना चाहिए?
Ans – स्कैल्पिंग ट्रेडिंग करने के लिए ट्रेडर्स को हमेशा छोटे टाइम फ्रेम का उपयोग कटे है जैसे चार्ट पर 1 मिनट, 3 मिनट और 5 मिनट का टाइम फ्रेम स्कैल्पिंग ट्रेडिंग के लिए बेस्ट माना जाता है।
Q) स्कैल्पिंग के लिए अच्छा इंडिकेटर कौन सा है?
Ans -स्काल्पिंग के लिए MACD सबसे बेस्ट इंडिकेटर है इसमें आपको buy और sell के सिग्नल का पता चलता है और इस इंडिकेटर की एक्यूरेसी भी काफी अच्छी है।
Q) क्या स्कैल्पिंग ट्रेडिंग नए ट्रेडर्स के लिए उपयुक्त है?
Ans – स्कैल्पिंग ट्रेडिंग ज्यादातर अनुभवी ट्रेडर के लिए है इसमें बहुत जल्दी निर्णय लेने की आवश्यकता होती है।