Stock Market Books In Hindi | शेयर मार्केट बुक्स

Stock Market Books In Hindi | शेयर मार्केट बुक्स

अगर आप शेयर मार्केट में निवेश करना चाहते है पर आपको शेयर मार्केट के बारे में कोई जानकारी नहीं है और आप शेयर मार्केट के बारे में जानना चाहते है तो आप सही जगह पर आए है। क्यूंकि इस लेख में हम आपको Stock Market Books In Hindi के बारें में जानकारी देने वाले है इससे आपको शेयर मार्केट सीखने में मदद हो सकती है।

अगर आपको शेयर मार्केट में एक सफल निवेशक होना है और शेयर मार्केट से पैसे कमाने है तो आपको शेयर मार्केट के बारे में पूरी जानकारी होनी जरुरी है। आपको इस बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिएक की किसी भी कंपनी में निवेश करने से पहले कीन बातों को देखना चाहिए। आप इस पोस्ट में दिए गए शेयर मार्केट बुक्स को पड़कर शेयर मार्केट के बारे सीख सकते है। तो चलिए Stock Market Books In Hindi के बारे में जानते है –

Top 10 Stock Market Books In Hindi 

 Whatsapp Group 👉  अभी जुड़े
 Telegram Group 👉  अभी जुड़े

1) द इंटेलिजेंट इन्वेस्टर

Stock Market Books In Hindi | शेयर मार्केट बुक्स

BUY NOW

द इंटेलिजेंट इन्वेस्टर
लेखक: बेंजामिन ग्राहम और नितिन माथुर
प्रकाशन वर्ष: 1949

“द इंटेलिजेंट इन्वेस्टर” यह पुस्तक बेंजामिन ग्राहम द्वारा लिखी गई है। यह पुस्तक 1949 में प्रकाशित की गई है। इस किताब से आप स्टॉक और बांड्स मार्केट के बारे में सीख सकते है।

इस किताब में बैलेंस शीट और कैश फ्लो का उपयोग कैसे करना है इसके बारे में बताया है। इस पुस्तक की मदद से आप बड़ी गलतियों से बच सकते हैं और आप लम्बे समय में निवेश करने के लिए रणनीति सीख सकते है।

2) इंट्राडे ट्रेडिंग की पहचान

Stock Market Books In Hindi | शेयर मार्केट बुक्स

BUY NOW

इंट्राडे ट्रेडिंग की पहचान
लेखक: श्री जितेंदर गाला और श्री अंकित गाला

इस किताब के लेखक जितेंदर गाला और अंकित गाला है। इस किताब की मदद से आप इंट्राडे ट्रेडिंग के बारे में सिख सकते है। इस किताब में इंट्राडे ट्रेडिंग के अलग अलग चीजोंके बारे में बताया गया है। इस किताब में नए लोगोंको इंट्राडे ट्रेडिंग की शुरुआत कैसे करनी चाहिए इसके बारे में बताया गया है।

साथ ही इसमें स्टॉप लॉस थ्योरी के बारे में भी बताया गया है। इस किताब में टेक्निकल एनालिसिस क्या है इसे समझाया है। और आप मनी मैनेजमेंट के बारे में भी सीख सकते है।

3) टेक्निकल एनालिसिस और कैंडलस्टिक की पहचान

Stock Market Books In Hindi | शेयर मार्केट बुक्स

BUY NOW

टेक्नीकल एनालिसिस और कैंडलस्टिक की पहचान
लेखक: रवि पटेल
प्रकाशन वर्ष:  2011

अगर आप शेयर मार्केट सिखने के लिए Technical Analysis के किताब की तलाश में है तो टेक्नीकल एनालिसिस और कैंडलस्टिक की पहचान यह किताब आपके लिए बेस्ट पर्याय है।

इस किताब के मदद से आप टेक्निकल एनालिसिस और कैंडलस्टिक पैटर्न्स के बारे में जानकारी ले सकते है। इस किताब को रवि पटेलजी के द्वारा लिखा गया है। इस किताब को पढ़कर आप ट्रेडिंग चार्ट पैटर्न्स और कैंडलस्टिक पैटर्न्स की आसानी से पहचान कर सकते है।

और पढ़े – 2024 में बढ़ने वाले टॉप 5 सेक्टर

और पढ़े – Technical Analysis क्या है?

4) इंवेस्टोनॉमी

Stock Market Books In Hindi | शेयर मार्केट बुक्स

BUY NOW

इंवेस्टोनॉमी
लेखक: प्रांजल कामरा
प्रकाशन वर्ष: 2022

इस किताब के लेखक प्रांजल कामरा है। इस कितब में आप वैल्यू इन्वेस्टिंग के कांसेप्ट को बताया गया है। बेंजामिन ग्राहम, वॉरेन बफे, पीटर लिंच आदि लोगों ने वैल्यू इन्वेस्टिंग के द्वारा वेल्थ बनाई है। इस किताब में आप आज के समय के निवेश के सिद्धांत को समज सकते है।

5) ट्रेडनीति

Stock Market Books In Hindi | शेयर मार्केट बुक्स

BUY NOW

ट्रेडनीती
लेखक: युवराज एस. कालशेट्टी
प्रकाशन वर्ष: 2019

इस किताब में एक सफल प्रोफेशनल ट्रेडर कैसे बने इसके बारे में विस्तृत जानकारी दी है। इस किताब से आप ट्रेडिंग की तकनीक, रहस्य और भी कई चीजे सिख सकते है। इस किताब में नए निवेशकों के लिए शेयर मार्केट से जुड़े हर एक विषय को आसान भाषा में बताया गया है।

अगर आप किसी भी मार्केट में ट्रेड करना चाहते है जैसे की शेयर मार्केट, कमोडिटी मार्केट, या करेंसी मार्केट आदि में इंट्राडे ट्रेडिंग, पोजिशनल ट्रेडिंग, या इन्वेस्टमेंट इन सभी के बारे इस किताब में जानकारी मिलेगी।

6) फ्यूचर और ऑप्शंस की पहचान 

Stock Market Books In Hindi | शेयर मार्केट बुक्स

BUY NOW

फ्यूचर और ऑप्शंस की पहचान 
लेखक: अंकित गाला और जीतेन्द्र गाला
प्रकाशन वर्ष: 2008

इस किताब के लेखक अंकित गाला और जीतेन्द्र गाला है उन्होने इस किताब को 2008 में लिखा है। जो लोग फ्यूचर & ऑप्शन सीखना चाहते है उनके लिए यह किताब काफी अच्छी है। इस किताब की मदद से आप फ्यूचर और ऑप्शन में कैसे ट्रेड या निवेश करे इस बारे में सीख सकते है।

इस किताब में फ्यूचर और ऑप्शन के अंतर को समझाया है। इस किताब से आप फ्यूचर और ऑप्शन ट्रेडिंग और उसकी रणनीति के बारे में जानकारी ले सकते है ।

7) स्विंग ट्रेडिंग विथ टेक्निकल एनालिसिस

Stock Market Books In Hindi | शेयर मार्केट बुक्स

BUY NOW

स्विंग ट्रेडिंग विथ टेक्निकल अनालिसिस
लेखक: रवि पटेल
प्रकाशन वर्ष: 2013

इस पुस्तक के लेखक रवी पटेल है। यह एक हिंदी में लिखी गई पुस्तक है जिससे आप वित्तीय विश्लेषण के क्षेत्र में स्विंग ट्रेडिंग के साथ टेक्निकल अनालिसिस की महत्वपूर्ण बाते सिख सकते है। अगर आप स्विंग ट्रेडिंग करना चाहते है तो आपके लिए स्विंग ट्रेडिंग विथ टेक्निकल अनालिसिस इस बुक को पढ़ सकते है। इस पुस्तक का मुख्य उद्देश स्विंग ट्रेडिंग के मूल उद्देश्य को समझना है।

8) शेयर्स का फंडामेंटल अनालिसिस

Stock Market Books In Hindi | शेयर मार्केट बुक्स

BUY NOW

शेयर्स का फंडामेंटल अनालिसिस
लेखक: अंकित गाला और खुसबू गाला
प्रकाशन वर्ष: 2021

इस किताब को 2021 में अंकित गाला और खुसबू गाला ने लिखा है। इस किताब की मदद से आप फंडामेंटल अनालिसिस के बारे में सीख सकते है जिससे आप अच्छे फंडामेंटल्स वाले शेयर में निवेश कर सके और सही जगह पर पैसे निवेश कर सकते है।

इस किताब को पढ़कर आप ज्यादा रिटर्न वाले स्टॉक की पहचान कर सकते है और उसमें निवेश करके अच्छा मुनाफा कमा सकते है।

9) Rich Dad Poor Dad 

Stock Market Books In Hindi | शेयर मार्केट बुक्स

BUY NOW

Rich Dad Poor Dad 
लेखक: रॉबर्ट टी कियोसाकी
प्रकाशन वर्ष: 1997

इस किताब के लेखक रॉबर्ट कियोसाकी है इस किताब को 1997 में प्रकाशित किया है। इस बुक को पढ़कर आप आपकी शेयर मार्केट की समज पहले से अच्छी होगी। इस किताब को पढ़ने से आप रिच माइंडसेट कैसे बना सकते है इसके बारे में पता चलेगा।

इस किताब से हमे यह पता चलता है की अमीर कैसे बनते है? अमीर लोग पैसे को कैसे निवेश करते है और Investor कितने प्रकार के होते है? यह सभी बाते इस किताब में है।

10) ऑप्शन स्ट्रेटेजी की पहचान

Stock Market Books In Hindi | शेयर मार्केट बुक्स

BUY NOW

ऑप्शन स्ट्रेटेजी की पहचान
लेखक: जीतेन्द्र गाला और अंकित गाला
प्रकाशन वर्ष: 2016

इस किताब के लेखक जीतेन्द्र गाला और अंकित गाला है। इस किताब को पढ़कर हम ऑप्शन ट्रेडिंग के बारे में जान सकते है और ऑप्शन ट्रेडिंग की रणनीति को आसान भाषा में बताया। इसमें हमे शॉर्ट टर्म में ज्यादा लाभ कमा सकते है और नुकसान को कम करने के तरीके बातए है।

निष्कर्ष (Stock Market Books In Hindi)

हमे उम्मीद है की आपको हमारे द्वारा बताई गई Stock Market Books In Hindi पोस्ट पसंद आई होगी। इस पोस्ट में हमने शेयर मार्केट सीखने के लिए उपयुक्त सभी किताबे बताई है। इन किताब को पढ़कर आप शेयर मार्केट के बारे में बहुत कुछ सीख सकते है। इन कितब की मदद से आप शेयर मार्केट में ट्रेडिंग आसानी से कर सकते है।

अगर आपको हमारी यह पोस्ट शेयर मार्केट बुक्स पसंद आई तो आप इसे अपने दोस्तोंके साथ जरूर शेयर करे। और कोई भी डाउट है तो आप हमे कमेंट कर सकते है।

Leave a comment

एल्गो ट्रेडिंग की विशेषता Jio Financial का शेयर एक हफ़्ते में चढ़ा 20% लोन कितने प्रकार के होते है महिलाओं यह बिजनेस करने के लिए लोन मिलता है Hindalco Industries Share एक झटके में 12% लुढ़का TATA की इस कंपनी का शेयर चढ़ा 20 प्रतिशत Tata Motors शेयर में निवेश करने से पहले जानें ब्रोकरेज फर्म के टार्गेट प्राइस Paytm का शेयर 761 रुपए से लुढ़ककर आया 438 पर