Technical Analysis क्या है | Technical Analysis कैसे करे?
हेलो दोस्तों, स्वागत है आपके आजके इस नए पोस्ट में, इस पोस्ट में हम Technical Analysis क्या है और Technical Analysis कैसे करे इस बारे में जानकारी देंगे। जो लोग स्टॉक मार्केट में निवेश करते हैं या ट्रेडिंग करते हैं उन्हें Technical Analysis सीखना बहुत जरूरी है। टेक्निकल एनालिसिस को समजकर आप किसी भी स्टॉक की कीमत ऊपर या नीचे जाने वाली है उसका पता कर सकते है।
और अगर आप बिना टेक्निकल एनालिसिस सीखे ट्रेडिंग करते हैं तो आपको नुकसान भी हो सकता है। लेकिन जो सफल निवेशक है वह लोग चार्ट पेटर्न को अच्छे से समझते है, स्टॉक में होने वाली मूवमेंट को समज़ते है, स्टॉक का वॉल्यूम चेक करते है, इंडिकेटर्स का यूज़ करते है, स्टॉक के प्राइस के डाटा का एनालिसिस करते है, साथही सपोर्ट और रेजिस्टेंस भी देखते है।
अगर आप इन सारी बातों को समझके निवेश या ट्रेडिंग करते है तो आप भी शेयर बाजार से अच्छा मुनाफा कमा सकते है। टेक्निकल एनालिसिस मुख्य काम स्टॉक में ट्रेड करने के लिए सही अवसर को तलाशने के लिए और सही समय पर entry और exit करने के लिए टेक्निकल एनालिसिस का उपयोग किया जाता है। तो आज इस पोस्ट के माद्यम से मैं Technical Analysis क्या है और Technical Analysis कैसे करे इसके बारे में जानकारी दूंगा।
Technical Analysis क्या है?
किसी भी स्टॉक या इंडेक्स के चार्ट के पुराने डेटा को देखकर उस स्टॉक की कीमत भविष्य में ऊपर या नीचे जा सकती है इसका अनुमान लगाने के लिए Technical Analysis का उपयोग किया जाता है। शेयर बाजार में स्टॉक के चार्ट को पढ़ने को ही Technical Analysis कहा जाता है। Technical Analysis स्टॉक के पुराने डेटा के आधार पर काम करता है। टेक्निकल एनालिसिस की मदद से कोई निवेशक या ट्रेडर को शेयर के प्राइस के मूवमेंट को समज सकता है। टेक्निकल एनालिसिस का उपयोग आप सभी प्रकार के ट्रेड में जैसे की, कमोडिटी, फोरेक्स ट्रेडिंग, डेरिवेटिव्स इन जगह पर भी कर सकते है।
साथही किसी स्टॉक को किस लेवल पर खरीदना चाहिए और किस level पर exit करना चाहिए इन सबका पता Technical analysis के द्वारा ही पता चलता है।
और पढ़े – 2024 में बढ़ने वाले टॉप 5 सेक्टर
टेक्निकल एनालिसिस में किन बातोंको देखा जाता है?
टेक्निकल एनालिसिस करने के लिए आपको उसके बारे में सारी चीजे पता होना जरुरी है जैसे की ट्रेडिंग वॉल्यूम, चार्ट पेटर्न, कैंडल्स, ट्रेंडलाइन, इंडिकेटर्स इन सबके बारे में आपको पता होना जरुरी है।
1) ट्रेडिंग वॉल्यूम
वॉल्यूम का मतलब यह होता है किसी निश्चित समय में किसी स्टॉक में कितने शेयर को खरीदा और बेचा गया है उसे ट्रेडिंग वॉल्यूम कहा जाता है। ट्रेडिंग वॉल्यूम किसी भी टाइम फ्रेम का हो सकता है चाहे वह 1 दिन का हो या 5 मिनट का ही क्यों ना हो।
वॉल्यूम का मुख्य उपयोग हम किसी भी स्टॉक का मोवमेंटम पता करने के लिए कर सकते है। ट्रेडिंग वॉल्यूम से हमे यह पता चलता है कि स्टॉक की कीमत धीरे ऊपर जाएगी या फिर बहुत तेजी से ऊपर जाएगी। जिस शेयर में वॉल्यूम जितना ज्यादा है उसमे मोमेंटम उतना अधिक होगा फिर वह ऊपर की ओर हो या नीचे की ओर।
शेयर लिक्विडिटी से उस शेयर में कितना कारोबार हुआ है, इसके अलावा ट्रेंड की ताकत का अंदाजा लगता है। ट्रेडिंग वॉल्यूम को हमेशा चार्ट के नीचे हरी और लाल रेखाओं के द्वारा दिखाया जाता है। अगर लाल रेखा ज्यादा है तो इसका मतलब है कि मार्केट में sellers ज्यादा हैं और अगर हरी रेखाएं ज्यादा है तो इसका मतलब है कि मार्केट में buyers ज्यादा है।
2) Support और Resistance
Support- जब भी किसी स्टॉक या इंडेक्स की कीमत किसी एक लेवल पर आकर दो या दो से अधिक बार ऊपर जाती है तो उसे support कहा जाता है।
Resistance- जब किसी स्टॉक या इंडेक्स की कीमत दो या दो से अधिक बार किसी निश्चित प्राइस लेवल को छूकर नीचे जाती है तो उसे Resistance कहा जाता है।
3) ट्रेंडलाइन (trendline)
जब आप किसी चार्ट पर टेक्निकल एनालिसिस करते समय जो लाइन खींचते है उसे ट्रेंडलाइन कहते है। ट्रेंडलाइन दो तरह की होती है Horizontal और Vertical
ट्रेंडलाइन का उपयोग निचे दी गई चीजोंका पता करने में किया जाता है–
- चार्ट पर सपोर्ट और रेजिस्टेंस का पता करने में
- प्राइस कितना ऊपर या नीचे जा सकता है इसका पता लगाने में
- चार्ट में किस जोन से ब्रेकआउट और ब्रेकडाउन हो सकता है
4) इंडिकेटर्स
किसी भी शेयर की प्राइस मूवमेंट का पता लगाने के लिए आप बहुत सारे इंडिकेटर्स यूज़ कर सकते है। जिससे आप किसी भी स्टॉक में कहा प्रवेश करना है और कहा बाहर निकलना है इसका पता चलता है।
शेयर मार्केट में सबसे ज्यादा उपयोग किया जाने वाला इंडिकेटर Supar Trend है। यह buy और sell को दर्शाता है। साथ ही कई लोग RSI इंडिकेटर भी इस्तेमाल करते है। साथही मूविंग एवरेज, MACD भी काफी ज्यादा यूज़ किये जाने वाले इंडिकेटर्स है।
Whatsapp Group | 👉 अभी जुड़े |
Telegram Group | 👉 अभी जुड़े |
Technical Analysis कैसे करे
Technical Analysis करने के लिए बहुत सारे कैंडलस्टिक पेटर्न हैं यहां पर हम कुछ जरूरी कैंडलेस्टिक पेटर्न के बारे में बाताने वाले है-
हैमर पैटर्न
बेरिश इंगल्फिंग पैटर्न
बुलिश इंगल्फिंग पैटर्न
1) हैमर पैटर्न
चार्ट पर जिस Candle की बॉडी बहुत छोटी होती है और उसकी विक नीचे की ओर बड़ी होती है उसे हैमर कहा जाता है। जब भी चार्ट पर हैमर कैंडल दो या दो से अधिक बार बनती है तो उसे हैमर पैटर्न कहते है।
इस कैंडल की बॉडी Green है तो यह bulls की पावर को दर्शाती है और अगर Red है तो यह bears पावर को दर्शाती है।
2) बेरिश इंगल्फिंग पैटर्न
चार्ट पर जब ग्रीन और रेड कैंडल बनती है जिसकी बॉडी काफी बड़ी होती है तो उसे बेरिश इंगल्फिंग कैंडल कहा जाता है। जब भी दो या दो से अधिक बार यह कैंडल्स बनती है तो उसे बेरिश इंगल्फिंग पैटर्न कहा जाता है।
यह ब्रेकडाउन पैटर्न है जब भी चार्ट पर बेरिश इंगल्फिंग पैटर्न दिखे तो हम मंदी का ट्रेड कर सकते है। क्योंकि इस पैटर्न से अंदाजा लगता है कि मार्केट में गिरावट होने वाली है।
3) बुलिश इंगल्फिंग पैटर्न
जब चार्ट पर एक ऐसी ग्रीन कैंडल बनती है जिसकी बॉडी बहुत बड़ी है तो उसे बुलिश इंगल्फिंग कैंडल कहा जाता है। जब चार्ट यह कैंडल दो या दो से अधिक बार बनती है तो उसे बुलिश इंगल्फिंग पैटर्न पैटर्न कहा जाता है।
यह ब्रेकआउट पैटर्न है जब भी हमें चार्ट पर बुलिश इंगल्फिंग पैटर्न दिखता है तो हमे खरीदारी करनी है। इस पैटर्न से पता चलता है कि मार्केट में तेजी आने वाली है।
निष्कर्ष-
हमे उम्मीद है की इस पोस्ट को पढ़कर Technical Analysis क्या है और Technical Analysis कैसे करे करते है यह समजमें आया होगा। इस पोस्ट से आपको technical analysis के बारे में बेसिक्स का पता चलेगा। अगर आपका टेक्निकल एनालिसिस से संबंधित कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट करिए और इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करे।
FAQ-
1) Technical Analysis में मुख्य प्रकार के चार्ट कोनसे है?
Ans- लाइन चार्ट और कैंडलेस्टिक चार्ट यह Technical Analysis के प्रमुख चार्ट है।
2) Technical Analysis की विशेषता कोनसी है?
Ans-Technical Analysis की विशेषता यह है कि इसमें आपको अलग-अलग कंपनियों पर अलग-अलग प्रकार से रिसर्च करने की जरूरत नहीं होती बल्कि एक ही प्रकार की एनालिसिस हर चार्ट पर काम आती है।
3) Chart का टेक्निकल एनालिसिस कैसे करे
Ans- चार्ट का टेक्निकल एनालिसिस करने के लिए आपको कुछ चीजे जैसे की सपोर्ट और रेजिस्टेंस, कैंडलस्टिक पैटर्न, टाइम फ्रेम चार्ट पैटर्न इस के बारे में पता होना जरुरी है, इस सबके जरिए आप टेक्निकल एनालिसिस कर सकते है।
3 thoughts on “Technical Analysis क्या है | Technical Analysis कैसे करे?”