Jio Financial का शेयर एक हफ़्ते में चढ़ा 20% 

पिछले एक सप्ताह में Jio Financial का शेयर एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स में 1 प्रतिशत की तुलना में 20 प्रतिशत चढ़ा है।

 जियो फाइनेंशियल का शेयर शुक्रवार को रिकॉर्ड 325 रुपये के ऑल टाइम हाई लेवल पर पहुंच गया।

इस महीने जियो फाइनैंशियल का शेयर (Jio Financial Share) अब तक 34.5 फीसदी चढ़ा है।

Jio Financial को जुलाई 2023 में RIL से अलग किया गया था और उसे पिछले साल 21 अगस्त को सूचीबद्ध कराया गया।

इसका मार्केट कैप 2 लाख करोड़ रुपये के पार हुआ है

लोन कितने प्रकार के होते है