Paytm का शेयर 761 रुपए से लुढ़ककर आया 438 पर
इसमें न
िवेशकों 20,500 करोड़ डूबे, ईडी की हो रही जांच
पिछले 5 दिन में पेटीएम के शेयर में 42.35% की कमजोरी आ चुकी है
पेटीएम पर मनी लांड्रिंग के आरोप हैं और प्रवर्तन निदेशालय द्वारा इसकी जांच की जा रही है
शेयर बाजार के एक्सपर्ट का कहना है कि पेटीएम के शेयरों में आपको बॉटम फिशिंग से बचना चाहिए और इस समय निवेश नहीं करना चाहिए
पेटीएम पर साल 2021 से ही मनी लॉन्ड्रिंग और इलीगल बैटिंग के आरोप हैं जिसकी ईडी जांच करने जा रही है
पेटीएम पर अब तक हालांकि मनी लांड्रिंग के आरोप सिद्ध नहीं हुए हैं
भारतीय
रिजर्व बैंक ने कहा था कि इस वजह से पेटीएम के पेमेंट बैंक का लाइसेंस रद्द किया जा सकता है