What Is BTST Trade | BTST ट्रेड क्या है?

What Is BTST Trade | BTST ट्रेड क्या है?

हेलो दोस्तों, स्वगत है आपका एक और नए लेख में आजके इस लेख में हम What Is BTST Trade? BTST ट्रेड क्या है? इसकी जानकरी देने वाले है। जब भी आपने शेयर बाजार के बारे बात की होगी तो आपने BTST शब्द जरूर सुना होगा। BTST का मतलब होता है Buy Today, Sell Tomorrow यानि किसी शेयर को आप आज खरीदकर कल बेचते हो उसे BTST ट्रेडिंग कहा जाता है। यह ट्रेडिंग स्ट्रैटर्जी भारतीय शेयर बाजार में ज्यादा यूज़ होती है। इस लेख में आपको BTST ट्रेड क्या है? इसके फायदे और नुकसान क्या होते है इसकी पूरी जानकारी मिलेगी। तो BTST ट्रेड क्या है इस के बारे में जानने के लिए इस लेख को पूरा पढ़े।What Is BTST Trade | BTST ट्रेड क्या है?

BTST ट्रेड क्या है?

शेयर बाजार की अन्य ट्रेडिंग स्ट्रैटर्जी के जैसी ही यह भी एक ट्रेडिंग स्ट्रैटर्जी है। इसमें ट्रेडर किसी शेयर को आज खरीदता है और उसे कल बेचता है तो उसे BTST ट्रेड कहा जाता है। जिसे Buy Today, Sell Tomorrow कहा जाता है। भारतीय स्टॉक मार्केट में BTST ट्रेड एक पसंदीदा ट्रेडिंग स्ट्रैटर्जी है। यह ट्रेडिंग स्ट्रैटर्जी ट्रेडर्स को दिन-प्रतिदिन बाजार के उतार-चढ़ाव से मुनाफा कमाने का अवसर देती है। इस ट्रेडिंग स्ट्रैटर्जी में ट्रेडर दिन के अंत में शेयर खरीदता हैं और अगले दिन उसे बेच देता है।

एक साधारण इक्विटी डिलीवरी ट्रेड में ट्रेड T + 2 Days में पूरा होता है यहापर “T” ट्रेडिंग का दिन होता है। ट्रेडर को अपने डीमैट खाते में शेयर मिलते हैं और विक्रेता को ट्रेड के 2 दिन के बाद (T + 2 Days) में पैसे मिलते है।

अगर आप सोमवार को कुछ शेयर खरीदते हैं, तो बुधवार को आपके डीमैट खाते में शेयर जमा होते है। जब आप T + 2 Days को गिनते है, तो उसमे स्टॉक एक्सचेंज की छुट्टियों को बाहर रखा जाता है। BTST ट्रेडिंग में शेयर्स को आप अपने डीमैट खाते में जमा होने से पहले अपने शेयर्स को खरीद या बेच सकते है। इससे ट्रेडर को शेयर की कीमत में शॉर्ट टर्म वोलैटिलिटी से मुनाफा होता है।

BTST ट्रेड करने के लिए सही स्टेप

ऊपर हमने BTST ट्रेड क्या है? यह देख लिया अब हम BTST ट्रेड करने के लिए किन स्टेप को फॉलो करना होगा इसे देखेंगे। –

एनालिसिस करे –
शेयर खरीदने से पहले बाजार को समजे। बाजार का ट्रेंड, चार्ट, टेक्निकल एनालिसिस के आधार पर विश्लेषण करें और शेयर की खरीदारी करे।

स्टॉक को चुने –
अपने एनालिसिस के आधार पर, एक अच्छा स्टॉक चुनें जिसमे आप ट्रेड करने वाले हो जिसमें आने वाले दिनों में अच्छी मूवमेंट हो सकती है।

शेयर खरीदे –
शेयर खरीदने के लिए आपके पास डीमैट खाता होना चाहिए। अपने ब्रोकर के माध्यम से अपने चुने हुए शेयर ख़रीदे।

शेयर बेचे –
ख़रीदे हुए शेयर्स को अच्छे मूवमेंट पर अच्छे कीमत पर बेचें।What Is BTST Trade | BTST ट्रेड क्या है?

BTST ट्रेड करते समय इन बातों का ध्यान रखे

रिस्क को मैनेज करे –
BTST ट्रेड में अधिक जोखिम होती है, इसलिए रिस्क मेनेजमेंट करना ट्रेडर्स के लिए एक महत्वपूर्ण है। ट्रेड में निवेश करने से पहले अपने टारगेट और रिस्क उठाने की क्षमता को समजे और उसी हिसाब से कॉन्टिटी ले।

न्यूज़ अपडेट्स को देखे –
शेयर बाजार की खबरों को नियमित रूप से देखे। उन्हें अच्छी तरह से समझ ले और उनका ट्रेड पर क्या प्रभाव पड़ सकता है इसे समजकर ही ट्रेड करे।

निवेश संबंधी सलाह लें-
अगर आप शेयर मार्किट में नए हैं या आपको BTST ट्रेड के बारे में कम जानकारी हैं, तो आप निवेश संबंधी सलाह ले। एक वित्तीय सलाहकार की मदद लें जो आपको अच्छी तरह से ट्रेड के बारे में समजा सके।

Whatsapp Group 👉  अभी जुड़े
 Telegram Group 👉  अभी जुड़े

BTST ट्रेड करने के लिए टिप्स

BTST ट्रेड करते समय आप निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते है –

शेयर मार्केट की पूरी जानकारी-
BTST ट्रेड करने से पहले शेयर मार्केट की पूरी जानकारी होना आवश्यक है। आपको कंपनी के बारे में और चार्ट का एनालिसिस के साथ साथ महत्वपूर्ण जानकारी होनी आवश्यक है।

ट्रेडिंग स्ट्रैटर्जी बनाएं-
BTST ट्रेड के लिए एक आपको एक ट्रेडिंग स्ट्रैटर्जी बनानी होगी। जैसे किस समय पर आपको स्टॉक को खरीदना है, कब तक होल्ड करना है और कब बेचना है यह पता होना चहिए।

बाजार के मूवमेंट को समझें-
BTST ट्रेड करते समय आपको बाजार के मूवमेंट को समजना होगा। आपको तेजी या मंदी के समय में ट्रेड करने के बारे में जानना होगा और उसे अपने स्ट्रट्रेजी में शामिल कारण होगा।

स्टॉप लॉस आर्डर उपयोग करें-
BTST ट्रेडिंग में स्टॉपलॉस ऑर्डर का उपयोग करना बहुत ही महत्वपूर्ण है। इससे आपका नुकसान कम हो सकता हैं। इसके लिए आप किसी की सलाह जरूर ले।

BTST ट्रेड के फायदे

  • BTST ट्रेडिंग में आपको स्टॉक्स के प्राइस में शॉर्ट-टर्म वोलैटिलिटी से पैसा कमाने का अवसर देता है।
  • जब हम BTST ट्रेड करते है तो हमे डेबिट ट्रांजैक्शन चार्ज नहीं लगता, क्योंकि डीमैट खाते में शेयर जमा नहीं होते।
  • अगर आप इंट्रा-डे ट्रेडिंग से प्रॉफिट नहीं कमाते हैं, तो BTST आपके के लिए आपके ट्रेड को 2 ज्यादा दिन देता है।
  • BTST ट्रेड में, ट्रेडर को एक दिन में शेयर खरीद सकते है, तो दूसरे दिन को शेयर बेच सकते है। इससे बाजार में अच्छी मूवमेंट के लिए समय मिलता है, और शेयर्स बेचने के लिए अच्छी कीमत मिलने की संभावना होती है।

BTST ट्रेड के नुकसान

  • BTST ट्रेडिंग के लिए मार्जिन नहीं मिलता। ट्रेडर को पूरी कीमत देनी होती है, क्योंकि यह ऑर्डर CNC ऑर्डर होते हैं।
  • BTST ट्रेडिंग में जोखिम रहती है। क्योंकि शेयर खरीदने के बाद बाजार में और एक दिन रखने का समय होता है, अगर बाजार दूसरे दिन खराब होता है तो ट्रेडर को नुकसान हो सकता हैं।
  • BTST ट्रेड में, ट्रेडर्स के पास शेयर को बेचने का सिर्फ एक दिन का समय होता है, मतलब शेयर बेचने के लिए सही समय को चुनना आवश्यक होता है। अगर शेयर की प्राइस में बदलाव कम होता है तो उन्हें नुकसान हो सकता है।

BTST ट्रेडिंग vs Intraday ट्रेडिंग

What Is BTST Trade | BTST ट्रेड क्या है?

BTST इंट्राडे
BTST ट्रेडिंग में, आप पास उसी दिन या दूसरे दिन शेयर बेच सकते है। इंट्राडे ट्रेडिंग में, आपको एक ही दिन में शेयरों को बेचना होगा या ट्रेड को डिलीवरी ट्रेड में बदलना होता है।
इसमें डीमैट खाते में डिलीवरी किए बिना ट्रेड को सेटल करने के लिए 2 दिन मिलते हैं। ट्रेडर के पास ट्रेड सेटल करने के लिए सिर्फ एक दिन ही होता है।
इसमें कोई अतिरिक्त मार्जिन नहीं दिया जाता। इंट्राडे ट्रेडिंग के लिए आपको ब्रोकर से 5x से 50x का मार्जिन मिलता है।
इस ट्रेडिंग में आपके द्वारा शेयरों को खरीदने वाले से डिलीवरी नहीं करने का जोखिम होता है।  इंट्राडे में डिलीवरी टाइम पर नहीं करने का जोखिम नहीं है क्योंकि इसमें शेयर को एक ही दिन में खरीदे और बेचे जाते हैं।

निष्कर्ष

हमे उम्मीद है की आपको हमारी यह पोस्ट What Is BTST Trade? पसंद आई होगी। BTST ट्रेडिंग एक बहुत ही पसंदीदा ट्रेडिंग स्ट्रैटर्जी है। लेकिन इस ट्रेडिंग में हाई रिस्क हो सकता है। इस लेख के माद्यम से आपको BTST ट्रेड क्या है? इसके फायदे और नुकसान क्या है इन सबकी जनकारी मिली होगी। BTST ट्रेड करते समय आपको बाजार के ट्रेंड को समजना होगा और हिसाब से अपना ट्रेड लेना होगा। तो आपको हमारी यह पोस्ट What Is BTST Trade पसंद आई तो आप इसे अपने दोस्तोंके साथ जरूर शेयर करे। और कोई भी डाउट ही तो आप हमे कमेंट करके पूछ सकते है।

FAQ

Q) BTST का मतलब क्या है?

Ans – BTST का मतलब है “Buy Today Sell Tomorrow”। इसमें ट्रेडर आज शेयर खरीदते हैं और अगले दिन उसे बेचते हैं।

Q) BTST ट्रेडिंग नए निवेशकों के लिए अच्छी है?

Ans –  जो शेयर बाजार में अनजान है या नए है उनके लिए BTST ट्रेडिंग उपयुक्त नहीं है। यह ज्यादा रिस्की होती है। इसके लिए आपको शेयर बाजार का अनुभव होना जरुरी है।

Q) क्या हम किसी भी शेयर में BTST ट्रेड कर सकते है?

Ans – नहीं, आप किसी भी शेयर में BTST ट्रेड नहीं कर सकते । कुछ शेयर्स में बाजार निर्धारित समय के लिए ब्लॉक किये जाते है, जिसके कारण आप उन शेयर्स में BTST ट्रेड नहीं कर सकते हैं।

और पढ़े – 2024 में बढ़ने वाले टॉप 5 सेक्टर

और पढ़े – Technical Analysis क्या है 

Leave a comment

एल्गो ट्रेडिंग की विशेषता Jio Financial का शेयर एक हफ़्ते में चढ़ा 20% लोन कितने प्रकार के होते है महिलाओं यह बिजनेस करने के लिए लोन मिलता है Hindalco Industries Share एक झटके में 12% लुढ़का TATA की इस कंपनी का शेयर चढ़ा 20 प्रतिशत Tata Motors शेयर में निवेश करने से पहले जानें ब्रोकरेज फर्म के टार्गेट प्राइस Paytm का शेयर 761 रुपए से लुढ़ककर आया 438 पर